यूपी में जिस बेटी का अंतिम संस्कार किया, वो गुरुग्राम में जिंदा मिली, अब....
- युवती के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर तकरीबन डेढ़ महीने पहले गायब हुई युवती का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन अब गायब लड़की के गुरूग्राम में मिलने के बाद पुलिस की टेंशन बढ़ गई है.

लखनऊ. तकरीबन डेढ़ महीने पहले एक युवती गायब हुई थी. जिसके बाद युवती के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन अब उस युवती को पुलिस ने गुरूग्राम से खोज निकाला. दरअसल, यह अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के औरैया कोतवाली क्षेत्र का है. अब पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह है कि जिस युवती का अंतिम संस्कार किया गया वह कौन थी... ऐसे में गलत शिनाख्त पर युवती के परिजनों पर कार्रवाई हो सकती है.
मिली जानकारी के मुताबिक, तकरीबन डेढ़ माह पहले औरैया कोतवाली के एक गांव से एक युवती लापता हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने एक युवक पर युवती को बहलाकर साथ ले जाने का मामला दर्ज कराया था. इस दौरान युवती की तलाश कर रही पुलिस टीम को गांव के बाहर यमुना नदी किनारे एक लड़की का शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई. युवती के पिता ने शव की शिनाख्त कर उसे अपनी बेटी बताया. इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने शव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया.
लखीमपुर खीरी हिंसा: अखिलेश यादव पर FIR दर्ज, धारा 144 उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक, परिजन आरोपित के खिलाफ लगातार हत्या का मामला दर्ज करने का दवाब बना रहे थे. लेकिन जब शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया तो पता चला कि जिसका अंतिम संस्कार किया गया उसकी उम्र 10 से 12 साल के बीच थी. लेकिन जो युवती गायब हुई थी उसकी उम्र परिजनों के मुताबिक, 22 साल थी. जिसके बाद एसपी अभिषेक वर्मा के आदेश पर सर्विलांस टीम ने युवती का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया. मोबाइल का लोकेशन पता चलते ही पुलिस ने लापता युवती का सुराग लगाकर उसे गुरुग्राम से बरामद कर लिया.
अन्य खबरें
UP में डेंगू का कहर, शनिवार को 280 नए मरीजों की पुष्टि, लखनऊ में डेंगू के 32 नए मरीज
JEE Advanced Result 2021: 279वीं रैंक पाकर लखनऊ की श्रेया तिवारी बनी सिटी टॉपर
लखनऊ में डेंगू- चिकनगुनिया मरीज का आंकड़ा 500 पार, इन घरेलू उपाय से करें बचाव
लखनऊ: बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं राजधानी, नानी घर गई दो बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी