LDA और LESA में पैसों को लेकर विवाद, आम लोगों को हो रही दिक्कतें, जानिए मामला

Haimendra Singh, Last updated: Mon, 10th Jan 2022, 11:29 AM IST
  • लखनऊ के शाहदरा नगर विस्तार में मार्ग चौड़ीकरण को लेकर एलडीए और लखनऊ विद्युत आपूर्ति विभाग में विवाद हो गया है. चौड़ीकरण से मार्ग के बीच में आए 65 खंभों को हटाने के लिए एलडीए को 51 लाख रुपए का भुगतान किया है लेकिन लेसा का कहना है कि वह 65 नहीं 68 खंभें है. विभाग को तीन खंभों हटाने का भुगतान देना होगा. 
बीच रोड में खड़े खंभों को लेकर एलडीए और लेसा में विवाद.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अजीब मामला सामने आया है जहां दो विभागों की लड़ाई आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण(LDA) और लखनऊ विद्युत आपूर्ति प्रशासन(लेसा) की इस लड़ाई से अब आम लोगों को दिक्कते बढ़ने लगी है. दोनों विभागों में केवल तीन खंभों के लिए पैसों को लेकर विवाद है जिसके कारण 65 खंभों को हटाया नहीं गया है.

क्या है मामला

लखनऊ के बिजनौर रोड से शाहदरा नगर विस्तार योजना को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को करीब डेढ़ वर्ष पहले चौड़ीकरण किया गया था. सड़क चौड़ीकरण के बाद रास्ते के साइड में लगे खंभें मार्ग के बीच में आ गए. एलडीए ने 65 खंभों को हटाने के लिए लेसा को 51.37 लाख रुपए का भुगतान भी किया. लेकिन लेसा ने जब खंभों की गितनी की तो वह 65 की जगह 68 पाए गए. लेसा ने तीन खंभों की लिए भुगतान राशि मांगी. एलडीए ने इस राशि को कुछ समय में देने की बात. लेकिन लेसा नहीं माना. एलडीए ने आरोप लगाया है कि 65 खंभों के भुगतान के बाद भी उन्हें मार्गों से नहीं हटाया जा रहा है.

हार के डर से विपक्ष खोज रहा बहाना, पहले EVM अब डिजिटल को बता रहा खतराः दिनेश शर्मा

एलडीए ने कहा 65 खंभों का कर दिया भुगतान

एलडीए अधिशासी अभियंता बी पी सिंह ने कहा कि लेसा को 65 खंभे हटाने के लिए 51.37 का भुगतान कर दिया गया है. 3 खंबे बच गए थे लेसा पैसा मांग रहा है. अनुरोध किया जा रहा है कि पैसा बाद में दे दिया जाएगा. लेकिन लेसा ने अभी तक बिजली के खंभे नहीं हटाए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें