LDA कर्मचारियों ने किया बड़ा फर्जीवाड़ा, 50 से अधिक भूखण्डों में फर्जी रजिस्ट्री

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Nov 2020, 2:49 PM IST
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण के 50 से ज्यादा भूखण्डों में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. इसकी जानकारी के बाद एलडीए सचिव पवन गंगवार ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
LDA के दो कर्मचारी भूमिगत पार्किंग में खड़ी कराते थे चोरी की गाड़ियां, सस्पेंड

लखनऊ: लखनऊ में एलडीए के 50 से ज्यादा भूखण्डों में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों व अधिकारियों ने मिलकर इसे अंजाम दिया है. कंप्यूटर से नाम बदलकर इनकी रिजस्ट्री दूसरे लोगों को करा दी गई है. इसकी जानकारी के बाद एलडीए सचिव पवन गंगवार ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह फर्जीवाड़ा एलडीए की चार योजनाओं के भूखण्डों में हुआ है. गोमतीनगर में संपत्तियां सबसे ज्यादा महंगी हैं. इसलिए यहां के मामले सबसे ज्यादा हैं. दूसरे नंबर पर जानकीपुरम तथा तीसरे नंबर पर प्रियदर्शिनी कालोनी है. कानपुर रोड योजना के भी कुछ मामले हैं.

लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीजी प्रवेश के लिए दिसंबर तक करना होगा इंतजार

बता दें कि एक साथ 50 से अधिक भूखण्डों की फर्जी रजिस्ट्री का मामला पहली बार पकड़ा गया है. प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों व अधिकारियों ने मिलकर पुरानी व रिक्त सम्पत्तियां ऐसे लोगों को रजिस्ट्री कर दी है जिन्हें यह आवंटित ही नहीं थी. डिस्पोजल रिजस्टर पर पूर्व आवंटी का नाम काट कर उसकी जगह नए लोगों का नाम जोड़ा गया. फिर कंप्यूटर में इनके नाम दर्ज कराकर फाइलों को कंप्यूटराइज्ड कराया गया.

महापर्व छठ की रौनक आज से, घाटों पर साफ-सफाई के साथ रंगरोगन का काम जारी

फाइलों में कंप्यूटराइज्ड कराने में कर्मचारियों ने कुछ रिटायर व मृतक कर्मचारियों की आईडी का इस्तेमाल किया है. कंप्यूटर पर दर्ज होने के बाद इसकी कास्टिंग करा कर रजिस्ट्री करायी गई है. इसमें प्रापर्टी डीलरों के भी शामिल होने की आशंका है. फिलहाल मामले की जांच के बाद पूरी तस्वीर साफ होगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें