पूर्व सांसद दाऊद अहमद के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, एलडीए ने शुरु की कार्रवाई
- एलडीए ने रविवार को पूर्व सांसद दाऊद अहमद के अवैध निर्माण को गिराने का कार्य शुरु कर दिया है. दाऊद अहमद ने संरक्षित स्मारक रेजीडेंसी के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में सात मंजिला इमारत का निर्माण कराया था. इस बिल्डिंग को पूरा ध्वस्त किया जाएगा.

लखनऊ. बसपा के पूर्व सांसद दाऊद अहमद के अवैध निर्माण पर लखनऊ जिला प्रशासन का बुलडोजर चल गया है. रविवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दाऊद अहमद की 7 मंजिला अवैध इमारत को ढहा दिया है. यह इमारत संरक्षित स्मारक रेजीडेंसी के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में खड़ी की गई थी. बिल्डिंग का निर्माण बंद कराने को लेकर दाऊद अहमद को लगातार नोटिस दी गई. लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य बंद नहीं कराने पर कार्रवाई करते हुए इसे जमींदोज कर दिया गया.
योगी सरकार अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में रविवार को पूर्व सांसद दाऊद अहमद के अवैध निर्माण पर भी जिला प्रशासन का हथौड़ा चल गया. यह अवैध निर्माण रिवर बैंक कालोनी में चल रहा था. जिसकी लागत 100 करोड़ की बताई गई है. दरअसल इस अवैध निर्माण को लेकर भारतीय पुरातत्व विभाग ने घोर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद दाऊद अहमद हाईकोर्ट भी गए थे. लेकिन कोई राहत न मिलने और नोटिस के खिलाफ कार्रवाई न करने पर बिल्डिंग ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु की गई.
MBA से लेकर B-tech तक की प्रवेश परीक्षा AKTU एनटीए से कराएगा, तैयारियों में जुटा विवि प्रशासन
दाऊद अहमद ने भारतीय पुरातत्व विभाग के लगातार विरोध के बावजूद निर्माण कार्य बंद न कराकर पूरी बिल्डिंग तैयार कर ली गई. जिसके बाद पुरातत्व विभाग और एलडीए साथ मिलकर इस अवैध निर्माण को गिरवा रहा है. इस 7 मंजिला इमारत को पूरा ध्वस्त किया जाएगा. इससे पहले दाऊद ने हजरतगंज में अपने शॉपिंग कॉप्लेक्स की पांचवी मंजिल को खुद ही तुड़वा दिया था. इस कॉम्पलेक्स के लिए केवल चार मंजिल का नक्शा ही पास हुआ था. लेकिन दाऊद ने पांच मंजिल का निर्माण कराया था.
अन्य खबरें
तेजस्वी यादव बोले- नीतीश सरकार में इतना अंतर्विरोध कि इसका गिरना तय
2021 में इन लकी राशियों पर बरसेंगी शनिदेव की विशेष कृपा
बिहार में साइलेंसर बदलकर वाहन चलाने वालों पर परिवहन विभाग सख्त, नियम तोडने पर लगेगा जुर्माना