पराली जलाने पर पटवारी की धमकी से डर गया गरीब किसान, कार्रवाई के खौफ से मौत
- यूपी के बाराबंकी के एक गांव में पराली जलाने पर पटवारी(लेखपाल) ने कार्रवाई की धमकी दी तो किसान की सदमे से मौत हो गई.

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के एक गांव में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पराली जलाने पर लेखपाल(पटवारी) की कार्रवाई करने की धमकी से किसान की सदमे से मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये मामला राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी के गांव बली गेरवा का है. बारांबी के सुबेहा थाना क्षेत्र के बली गेरवा निवासी किसान प्रदीप सिंह ने गुरुवार को अपने खेत में पराली जलाई थी. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने हलका लेखपाल से कर दी. ग्रामीणों की शिकायत पर लेखपाल राजेन्द्र प्रसाद प्रदीप सिंह के गंाव गया। प्रदीप के खेत में जल रही पराली की फोटो और वीडियो बना ली. लेखपाल ने किसान प्रदीप सिंह ने पराली जलाने कार्रवाई करने की बात कही.
बेच रहा था पटाखा, पुलिस ने अरेस्ट किया, CM योगी ने दुकानदार की दीपावली मनाई
किसान प्रदीप सिंह शुक्रवार को ग्राम प्रधान सरजू के साथ शुक्रवार को लेखपाल से मिलने तहसील गया. लेखपाल ने किसान से कहा कि वो वो कार्रवाई से बचना चाहता है तो खेत की जुताई कर दे. लेखपाल ने किसान को बताया कि खेत में पराली जलाने की जानकारी उप जिलाधिकारी को भी है. कार्रवाई के डर से किसान प्रदीप सिंह सहम गया और घर लौट आया.
CM योगी आदित्यनाथ आज से 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर, ट्वीट कर दी जानकारी
परिजनों ने बताया कि प्रदीप के घर आने के कुछ समय बाद ही उसके सीने में दर्द होने लगा. आनन-फानन में परिजन प्रदीप को स्थानीय हाॅस्पिटल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पराली जलाने पर कड़ी कार्रवाई हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पराली जलाने पर किसानों के साथ उत्पीड़न न किया जाए.
अन्य खबरें
लखनऊ: भीम राजभर BSP के नए प्रदेश अध्यक्ष, मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी
CM योगी आदित्यनाथ आज से 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर, ट्वीट कर दी जानकारी
सप्ताह भर ऊपर नीचे होती रही लखनऊ सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमत
यूपी में साथ मिलकर 2022 का चुनाव लड़ेंगे अखिलेश और शिवपाल यादव, दिया ये संकेत