तुला वार्षिक राशिफल: कैसा बीतेगा नया साल 2021, चमकेगी किस्मत या होगा नुकसान

Smart News Team, Last updated: Thu, 31st Dec 2020, 7:51 PM IST
  • तुला राशि वार्षिक कुयोग का प्रभाव ६० प्रतिशत का था तो सुयोग ४० प्रतिशत तुल्य है. इसी नियामक अनुसार प्रतिफल चरितार्थ बने. अकल्पित समस्या का विकास, ऋण प्रभार, रकम अवरोध तथा मानद जनजीवन में न्यूनता. अपव्यय, खर्चे की गति, बनते मानसिक सुख शांति में कमी बने.
वॄश्चिक राशिफल 2021. ( प्रतीकात्मक फोटो )

इस वर्ष का ग्रह गोचर एवं गणना और ग्रह गतिचार के चवन कवन अनुसार दिनमान शूभद श्रिकार नहीं, सुयोग की रचना स्वल्प तथा वीपम कुयोग का प्रभाव गतिमान बना है. भाग्म राज्य के प्रश्न दृष्टि से विगत वर्ष के अपेक्षा आनुपातिक दशमलव निराशाजनक प्रतिफल रहे. वार्षिक कुयोग का प्रभाव ६० प्रतिशत का था तो सुयोग ४० प्रतिशत तुल्य है. इसी नियामक अनुसार प्रतिफल चरितार्थ बने. 

अकल्पित समस्या का विकास, ऋण प्रभार, रकम अवरोध तथा मानद जनजीवन में न्यूनता. अपव्यय, खर्चे की गति, बनते मानसिक सुख शांति में कमी बने, स्वतंत्र कार्यशील अथवा शासकीय सेवारत या राजनेता नायक सभी प्रश्न हेतु दिमान स्वीकार नहीं, एतदर्थ आप के कार्य प्रलोभन, उन्नत अभिलाषा, नव करी योजना का विस्तार आदि से बचाव रखना चाहिए.

लखनऊ: लोहता नगर पंचायत को वाराणसी नगर निगम में किया जाएगा शामिल

 शरीर सुख साधना मे कमी, वतजनित विकार चोट मोच वाहन संघात से दुविधा, सहज बने कार्य व्यवसाय में लाभांश अनुकूल नहीं रहे, धन संपदा का प्रश्न ठीक रहते भी समायोजन नहीं बन पावे। माता- पिता, राज्य प्रश्न, भूमी, जमीन- जायदाद, मित्र, बांधव सहयोगी वर्ग से खेद मनोविकार बने। साथ ही स्वाभिमान विशेष का परित्याग रखते नीति रीति विवेक गुण धर्म का आश्रय लेना, सनमार्ग सूचक तथा सिद्ध विधान की आवश्यकता समय से यात्रा में सजग एवम सावधान रहें. अकारण परिवार में कलेश होंगे अतः वाणी पर संयम रखें.

.

लखनऊ: अधिकारों की रक्षा के लिए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें