लव जिहाज: लखनऊ में हिंदू बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया फिर किया दुष्कर्म

Anurag Gupta1, Last updated: Wed, 8th Dec 2021, 2:01 PM IST
  • मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया. लड़की से ढाई लाख रूपए भी ऐंठ लिए. आरोपी के लैपटॉप से अन्य लड़कियों के नंबर व फोटो मिली है.
धर्म बदलकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ. लखनऊ के अलीगंज थानाक्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है. एक युवक ने अपने को हिंदु बताकर पहले युवती को प्रेस जाल में फंसाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक लड़के ने नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाया और ढाई लाख रूपए भी ऐंठ लिए. युवती ने कुछ दिन पहले अलीगंज थाने में नवाजिश नाम के युवक पर मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद गाजीपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इंपेक्टर गाजीपुर अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी नवाजिश पुत्र समशुल मूल रूप से अंबेडकर नगर के बसखारी का रहने वाला है. वह एक निजी कॉलेज से बीटेक का पढाई कर रहा है. नवाजिश ने अपना नाम विशाल बताकर दोस्ती की थी. वह हाथ में कलावा भी बांधता था जिससे युवती को लगे वो हिंदु है. हमेशा खुद को हिंदु रिति रिवाज के हिसाब से दिखाता था.

प्रियंका गांधी आज महिलाओं के लिए जारी करेंगी घोषणा पत्र, कर सकती हैं ये वादे

शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध:

युवक ने पहले नाम बदलकर लड़की से दोस्ती की. उसके बाद उसे भरोसे में लेकर प्रेम जाल में फंसा लिया. प्यार में पागल लड़की को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. आर्थिक स्थिति का हवाला देकर ढाई लाख रूपए भी ऐंठे. जब लड़की को सच का पता चला तब उसने अलीगंज थाने में नवाजिश के खिलाफ केस दर्ज कराया. तब से पुलिस को नवाजिश की तलाश थी.

पुलिस ने बताया कि नवाजिश के पास से मिले लैपटॉप से कई और लड़कियों के नंबर और फोटो मिले हैं. उसके पास से कई और दूसरी लड़कियों की डिटेल्स मिली है. पुलिस को अशंका है कि नवाजिश ने कई और लड़कियों को भी प्रेम जाल में फंसा रखा है. उनके साथ भी शादी झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता होगा और उनसे भी पैसे ऐंठे होंगे. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें