LPG Gas offer: एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग पर पाएं हजारों का कैशबैक

Smart News Team, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 9:15 PM IST
  • पेटीएम पर एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग पर 3000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है. आप भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. जानिए कैसे पाएं एलपीजी गैस बुकिंग पर कैशबैक.
ऑनलाइन रसोई गैस बुक करें और पाएं हजारों का कैशबैक (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ: अगर आप एलपीजी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के आए दिन बढ़ते दामों से परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए है. महंगाई के इस जमाने में हम आपको सस्ता एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर खरीदने का तरीका बताने जा रहे हैं. अगर आप पेटीएम ऐप से एलपीजी सिलेंडर बुक करते हैं, तो आपको एक बुकिंग पर 1000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिल सकता है. इसके जरिए आप अधिकतम तीन गैस सिलेंडर की बुकिंग पर 3000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं.

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी है कि आपने पहले कभी पेटीएम पर सिलेंडर बुक नहीं कराया हो. अगर आपने पहले सिलेंडर बुकिंग की है, तो इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा. सिलेंडर की बुकिंग इसी महीने यानी दिसंबर 2021 में ही करनी होगी. इस ऑफर के तहत आप अधिकतम 3 रसोई गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं. हर एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा.

गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गया पैसा? घबराएं नहीं, ऐसे मिलेगा वापस

पहले सिलेंडर के साथ मिलने वाले स्क्रैच कार्ड में आप 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं. वहीं दूसरे और तीसरे सिलेंडर के स्क्रैच कार्ड में आपको 5 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. इस तरह आप तीन एलपीजी गैस सिलेंडर की खरीद पर अधिकतम 3000 रुपये का कैशबैक जीत सकते हैं.

जीरो रिस्क और धांसू रिटर्न, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में PM मोदी भी करते हैं निवेश

इस ऑफर के तहत पहला एलपीजी सिलेंडर आपको दिसंबर 2021 में ही खरीदना होगा. बाकी के दो सिलेंडर आप जनवरी और फरवरी में खरीद सकते हैं. साथ ही सिलेंडर बुक करने के बाद पेटीएम वॉलेट, यूपीआई या नेटबैंकिंग के जरिए पेमेंट करने पर ही ये ऑफर मिलेगा. अन्य किसी मोड से पेमेंट करने पर ये ऑफर नहीं मिलेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें