LU की सेमेस्टर परीक्षाएं 28 जनवरी से, परीक्षा कार्यक्रम जारी, जाने फुल डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 11:42 PM IST
  • BA तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 28 जनवरी से शुरू होकर 19 फरवरी को समाप्त होगा. वहीं BA पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जनवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक आयोजित की जाएगी. वहीं, B.Com तीसरे सेमेस्टर 28 जनवरी से शुरू होकर आठ फरवरी व B.Com पांचवें सेमेस्टर 29 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक आयोजित होगी.
LU की सेमेस्टर परीक्षाएं 28 जनवरी से, परीक्षा कार्यक्रम जारी, जाने फुल डिटेल्स

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर (odd semester) परीक्षाओं को कार्यक्रम शुक्रवार देर रात जारी कर दिया. यह परीक्षाएं महीने के अंत 28 जनवरी से शुरू होंगी. परीक्षाएं दो पाली में कराई जाएगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक व दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित होगी.परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर ए एम सक्सेना की ओर से देर रात यह कार्यक्रम जारी किया गया. यह परीक्षा एमसीक्यू (multiple choice questions) पैटर्न पर आयोजित की जाएगी. 

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीए तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 28 जनवरी से शुरू होकर 19 फरवरी को समाप्त होगा. वहीं बीए पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जनवरी से शुरू होकर चार मार्च तक आयोजित की जाएगी. वहीं, बीकॉम तीसरे सेमेस्टर 28 जनवरी से शुरू होकर आठ फरवरी व बीकॉम पांचवें सेमेस्टर 29 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक आयोजित होगी. 

लखनऊ में योगी सरकार लगाएगी रोजगार मेला, मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी का मौका

इसके अलावा बीएससी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जनवरी से 15 फरवरी तक व बीएससी पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए परीक्षाएं कराई जाएंगी. पिछ्ले साल ले मुकाबले इस बार odd semester विषम सेमेस्टर की परिक्षाओं में थोड़ा देर हो गया है. लेकिन परीक्षा परीक्षार्थियों और निरीक्षकों के स्वास्थ को ध्यान में रखकर कराया जाएगा और किसी भी समस्या से हम निपटने के लिए तैयार हैं, इसलिए हमने परीक्षा करने का निर्णय किया.

कृषि कानून पर फिर बोले अखिलेश- BJP सरकार के कानून से गरीब किसान हो जाएगें बर्बाद

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें