खुशशबरी ! लखनऊ में 3 लाख 21 हजार बच्चों को लगेगी कोवैक्सीन, 1 जनवरी से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले 15 से 18 साल की आयु के बच्चों के लिए एक खुशखबरी है. स्वास्थ्य विभाग 3 जनवरी से इस आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी कर चुकी है. वैक्सीन लगवाने के बाद ये बच्चे भी कोरोना के जानलेवा सक्रमण से खुद को बचाने के लिए एक सुरक्षा कवच हासिल कर लेंगे. विभाग इन बच्चों को कोविड-19 का टीका कोवैक्सीन लगाएगी. इस वैक्सीन का पहला डोज लगवा लेने के बाद बच्चों को दोबारा 28 दिन बाद दूसरे डोज के लिए अस्पताल जाना होगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर को नए साल में देशभर के 15-18 आयुवर्ग के बच्चों को वैक्सीन देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने 10 जनवरी से बूस्टर डोज की शुरूआत करने का भी ऐलान किया है.
कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के तेजी से बढ़ते मामलों और तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहल तेज कर दी है. बच्चों के लिए वैक्सीन की अनुमति भारत सरकार की ओर से मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाकर तैयारियां पूरी कर लिया है. अब 3 जनवरी से 15-18 साल की आयुवर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन आसानी से हो सकेगा. इस वैक्सीनेशन के लिए बच्चे या उनके अभिभावक 1 जनवरी से कोविन वेब पोर्टल की मदद से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. 15-18 साल की आयुवर्ग के बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि लखनऊ में करीब 3 लाख 21 हजार 392 बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. कोविन पोर्टल पर साल 2007 या फिर इससे पहले के जन्म लिए बच्चे पंजीकरण करा सकते हैं.
UP विधानसभा से 40KM दूर दिखा तेंदुए का पगचिह्न, वन विभाग का अलर्ट जारी
इन अस्पतालों और सीएचसी केन्द्रों पर होगा बच्चों का टीकाकरण
आगे डॉ. एमके सिंह ने बताया कि जिला स्तर की 12 अस्पतालों में वैक्सीनेशन की सुविधा होगी. इसमें बलरामपुर, सिविल, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी हॉस्पिटल, केजीएमयू, पीजीआई, डफरिन, लोहिया, महानगर भाऊराव देवरस समेत दूसरे अस्पताल में टीकाकरण की सुविधा होगी. बच्चों के टीकाकरण के लिए 8 शहरी इलाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को टीकाकरण केन्द्र की सूची में शामिल किया गया हैं. इसके आलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी 11 सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र (सीएचसी) में बच्चों का वैक्सीनेशन करवाया जाएगा.