लखनऊ: LDA के बाबू की बीवी के नाम 20 प्लॉट, लिस्ट देख अधिकारी जांच में जुटे
- एलडीए के बाबू की पत्नी के नाम 20 प्लॉट होने की शिकायत मिली है. संपत्ति विभाग में तैनात एक बाबू की पत्नी के 20 प्लॉट होने की जानकारी के बाद एलडीए के अधिकारी जांच में जुट गए हैं. प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदू शेखर सिंह के पास संबंधित बाबू की पत्नी को आवंटित भूखंडों की सूची पहुंची

एलडीए के एक बाबू की पत्नी के नाम 20 प्लॉट होने की शिकायत मिली है. संपत्ति विभाग में तैनात एक बाबू की पत्नी के 20 प्लॉट होने की जानकारी के बाद एलडीए के अधिकारी जांच में जुट गए हैं. प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदू शेखर सिंह के पास संबंधित बाबू की पत्नी को आवंटित भूखंडों की सूची पहुंची है.
एलडीए के संपत्ति विभाग में तैनात एक बाबू की पत्नी के 20 प्लॉट होने की जानकारी के बाद एलडीए के अधिकारी सकते में आ गए हैं. बाबू के प्लॉट की सूची, कुछ कागज प्राधिकरण मुख्य अभियंता के पास किसी ने पहुंचाए हैं. रजिस्ट्री के दस्तावेज में बाबू की पत्नी के नाम के एक अक्षर में हेरफेर किया गया है. लेकिन रजिस्ट्री में जो फोटो लगी है वह एक ही महिला की है. पति के नाम में भी बाबू का ही नाम है. मगर जब तक पुष्टि नहीं हो जाती है एलडीए कार्यवाही नहीं करेगा.
LDA और LESA में पैसों को लेकर विवाद, आम लोगों को हो रही दिक्कतें, जानिए मामला
फिलहाल मुख्य अभियंता ने जानकारी प्राधिकरण उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी को भी दी है. शिकायत करने वाले व्यक्ति से कुछ और दस्तावेज मांगे गए हैं. सभी दस्तावेज आने पर रजिस्ट्रार कार्यालय से पुष्टि कराई जाएगी. इसके बाद बाबू पर केस दर्ज कराएंगे. सभी दस्तावेज आने के बाद रजिस्ट्रार कार्यालय से पुष्टि कराई जाएगी. इसके बाद एलडीए बाबू के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
एलडीए के मुख्य अभियंता इंदुशेखर सिंह ने बताया कि जो शिकायत आई है, उसमें सभी 20 संपत्तियां एक बाबू की पत्नी की ही बताई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दस्तावेज उन्होंने देखे हैं. इसमें एक ही महिला की फोटो सभी रजिस्ट्री के पेपर पर लगी है. मगर नाम में एक से दो स्पेलिंग का अंतर है. जब तक जांच में पुष्टि नहीं हो जाती है, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. संबंधित रजिस्ट्री के दस्तावेज सही हैं या नहीं. संबंधित भूखंड की मौके पर क्या स्थिति है. किसका कब्जा है, इसकी जांच होगी. मुख्य अभियंता ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी उपाध्यक्ष को दी है. अभियंता इंदुशेखर सिंह अपनी ही देख रेख में संपत्ति विभाग से इसकी जांच भी शुरू करा दी है.
अन्य खबरें
नए साल से पहले लखनऊ में LDA की सबसे बड़ी नीलामी, 312 करोड़ में बिके दो प्लॉट
LDA फ्लैट : सस्ता घर लेने का सुनहरा मौका, एक जनवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
LDA और LESA में पैसों को लेकर विवाद, आम लोगों को हो रही दिक्कतें, जानिए मामला
पानी की बचत के लिए LDA बनाएगा मास्टर प्लान, 1 करोड़ रूपए आएगी लागत