लखनऊ: चारबाग स्टेशन की 30 ट्रेनें एलिवेटेड रूट पर होंगी शिफ्ट, जानिए पूरा प्लान

Smart News Team, Last updated: Fri, 26th Feb 2021, 10:39 AM IST
  • लखनऊ स्थित चारबाग स्टेशन की 30 ट्रेनों को एलिवेटेड रूट पर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. इससे चारबाग स्टेशन पर ट्रेनों, यात्रियों का लोड कम हो जाएगा.चारबाग में वाराणसी, गोरखपुर आदि रूट से आने वाली कुल 30 नॉन प्रीमियम ट्रेनों को शिफ्ट कर दिया जाएगा.
चारबाग स्टेशन की 30 ट्रेनें एलिवेटेड रूट पर होंगी शिफ्ट, जानिए पूरा प्लान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित चारबाग स्टेशन की 30 ट्रेनों को उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर के बीच बन रहे एलिवेटेड रूट पर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. इससे चारबाग स्टेशन पर ट्रेनों, यात्रियों का लोड कम हो जाएगा. चारबाग स्टेशन पर रोजाना होने वाली ढाई सौ से अधिक ट्रेनों तथा सवा लाख यात्रियों के भार को कम करने के लिए उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर के बीच नई लाइन बिछाई जा रही है जिसके मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है.

बुधवार को अफसरों ने इस नए रूट का निरीक्षण भी किया. चारबाग में वाराणसी, गोरखपुर आदि रूट से आने वाली कुल 30 नॉन प्रीमियम ट्रेनों को शिफ्ट कर दिया जाएगा. सभी ट्रेनें वाराणसी व गोरखपुर रूट से होते हुए ट्रांसपोर्टनगर की तरफ जाएंगी जहां से कानपुर का रास्ता आसान होगा. इसके लिए उतरेटिया, ट्रांसपोर्टनगर व मानकनगर स्टेशन को अपग्रेड करने का काम भी शुरू हो चुका है.

मॉल में वर्दी के नीचे शर्ट पहन चुराकर ले जा रहा था कॉन्सटेबल, लोगों ने कर दी धुनाई

उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर जाने वाली मालगाड़ियां एलिवेटेड लाइन पर रफ्तार पकड़ती हैं. इन ट्रेनों को नए रूट पर शिफ्ट करने के बाद मालगाड़ियों के साथ पैसेंजर, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें भी रफ्तार भरेंगी. एलिवेटेड लाइन पर ट्रेनों को शिफ्ट करने का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. 1800 करोड़ रूपए की लागत से चारबाग स्टेशन को अत्याधुनिक बनाया जाएगा.

अब बंदरों के खौफ के बाद लखनऊ में कुत्तों का आतंक, 150 लोग रोज हो रहे शिकार

छपरा-फर्रुखाबाद ट्रेन का संचालन होली पर शुरू हो जाएगा. यह ट्रेन दो मार्च से हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, बुधवार, शनिवार तथा तीन मार्च से छपरा से फर्रुखाबाद के लिए हर बुधवार, गुरुवार व रविवार को चलाई जाएगी. छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 05083 छपरा से शाम 6.10 बजे चलकर अगली दोपहर 12.20 बजे फर्रुखाबाद पहुंचेगी. वहीं यही ट्रेन 05084 फर्रुखाबाद से दोपहर 2.35 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 08.35 बजे छपरा पहुंच जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें