लखनऊ : पतंजलि पर 60 हजार, वालमार्ट पर 1 लाख रुपये जुर्माना

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Feb 2021, 9:06 AM IST
  • मानक के विपरित गाय के दूध का पाउडर बेचने में पंतजलि पर और पैकेजिंग ठीक न होने पर वॉलमार्ट पर लगाया गया जुर्माना, एडीएम पूर्वी न्यायालय से एफएसडीए के  26 मुकदमे निस्तारित कर, 7.68 लाख का जुर्माना लगाया गया।
सांकेतिक फोटो

लखनऊ: मानक के विपरीत गाय के दूध का पाउडर बेचने पर पतंजलि पर 60 हजार और दाल की पैकेजिंग सही न होने पर वॉलमार्ट पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह हिमालयन हनी मिथ्या छाप मिलने पर विशाल मेगा मार्ट पर एक लाख और क्वाकर ओट्स पर एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। 

एफएसडीए के डीओ डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एफएसडीए की ओर से लिए गए नमूने मिथ्या छाप और अधोमानक पाए जाने पर इनके मुकदमे एडीएम पूर्वी की कोर्ट में चल रहे थे। न्यायालय में मंगलवार को 26 मुकदमें निस्तारित कर आरोपितों पर कुल 7.68 लाख का अर्थदंड लगाया गया।

14 नमूने लिए, 200 लाइसेंस बनाए

एफएसडीए की टीमों ने मंगलवार को अलग-अलग इलाकों से दूध, पनीर और अन्य खाद्य पदार्थों के 14 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। वहीं, ठाकुरगंज में कैंप लगाकर 200 कारोबारियों का मौके पर फूड लाइसेंस भी बनाया गया।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें