लखनऊ: सूअर चोरी के आरोप में युवक को पीट-पीट कर मार डाला

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Feb 2021, 8:55 AM IST
  • आशियाना के औरांगाबाद जागीर इलाके में वारदात, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ : आशियाना इलाके में सूअर चोरी का आरोप लगाते हुए दो सगे भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को लाठी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने मामले में दो आरोपित भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर आशियाना केशव कुमार तिवारी ने बताया कि उसरी गांव निवसी मोनू रावत (19) सूअर पालन का काम करता है। शनिवार को मोनू अपने दो साथियों शिवा और सोनू के साथ बाइक से जानवरों के लिए चारा लेने के लिए बिजनौर गया था। शिवा के मुताबिक वहां पर भाव तय नहीं हो सका। इसके बाद वह तीनों लोग बाइक से वापस गांव के लिए चल दिए। वह लोग औरंगाबाद जागीर इलाके में बबूल के जंगल में बने कच्चे रास्ते से बाइक से गांव की तरफ जा रहे थे। इस बीच इलाके के रहने वाले सुरेश रावत, उसके भाई मुकेश रावत और साथी सनी रावत ने उनको लोगों को घेर लिया। सुरेश और उनके लोगों ने मोनू रावत और उसके साथियों पर सूअर चोरी का आरोप लगाते हुए हमलावर हो गए।

आनंद विहार-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे तेजस स्लीपर कोच, यात्रियों को मिल

सुरेश, मुकेश और सनी के हाथ में लाठी और डंडा था। मोनू और उसके साथियों को देखते हुए आरोपितों ने तीनों पर हमला कर दिया। इस पर शिवा और उसका साथी सोनू अपनी जान बचाकर भागे लेकिन मोनू आरोपितों के चंगुल में फंस गया। इसके बाद आरोपितों ने मिलकर मोनू को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर डाला। आरोप है कि आरोपित दोनों भाई मोनू को मरणासन्न हालत में बाइक पर लाद कर हाईवे की तरफ पहुंचे और उसको सड़क पर फेंक दिया।

मौके से दोनों भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आशियाना पुलिस ने मौके से भाग रहे सुरेश और मुकेश को पकड़ लिया। वहीं, मरणासन्न हालत में पुलिस मोनू को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया।

घायल शिवा की तहरीर पर रिपोर्ट

पकड़े गए सुरेश और मुकेश का आरोप है कि मोनू और उसके साथी उनके 15 सूअर पहले भी चोरी कर चुके हैं। शनिवार को तीनों फिर से उनके सूअर चोरी करने के लिए पहुंचे और उनको मौके पर ही पकड़ लिया गया। मोनू की हत्या के मामले में आशियाना पुलिस ने घायल शिवा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें