लखनऊ से शिक्षकों को लेकर आ रही वैन ट्रक की भिड़ंत, सात घायल, दो की हालत गंभीर
- लखनऊ से टीचरों को लेकर आ रही वैन और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 7 घायल और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

लखनऊ: लखनऊ से प्राथमिक विद्यालय में तैनात टीचरों को लेकर आ रही वैन और ट्रक की टक्कर होने से वैन में मौजूद लोग पूरी तरह घायल हो गएं. ये हादसा बिसवां मार्ग स्थित पचदेवरा गांव के पास हुआ. हादसा इतना भीषण था की वैन के परखचे उड़ गए. हादसे में ड्राइवर को बेहद गंभीर चोट आई है. जिसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं कार में सवार 5 टीचरों का इलाज चल रहा उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
दरअसल, शुक्रवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय जसमंडा और भगवंतपुर में पढ़ाने वाली टीचरों को लखनऊ से लेकर एक वैन आ रही थी. टीचरों के नाम नीतू गुप्ता पत्नी शेखर गुप्ता निवासी जानकीपुरम लखनऊ, प्रीति यादव पुत्री रामविलास निवासी विकास नगर लखनऊ, निहारिका सोनकर पत्नी निमेष गुप्ता निवासी अलीगंज लखनऊ, एतिशा यादव पुत्री चन्द्र शेखर निवासी गुडंबा लखनऊ, रचना पत्नी अशोक कुमार निवासी इंदिरा नगर लखनऊ, शालू अग्रवाल पत्नी राहुल अग्रवाल निवासी हैं. महमूदाबाद बिसवां के पास रास्ते में अचानक सामने से आ रहे एक ट्रक से भिड़ंत हो गई.
खाद की कमी को लेकर बिहार के कृषि मंत्री बोलें, कोरोनो की वजह से किल्लत
राहगीरों ने जब ये देखा तो लोगों ने आनन फानन में इमरजेंसी सेवा 112 और 108 पर कॉल कर दिया. करीब आधे घंटे बाद घायल टीचरों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. वैन में ड्राइवर शिवकुमार करीब एक घण्टे तक घायल अवस्था में वैन में फंसा रहा. काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर को वैन से निकाला गया. एंबुलेंस भी काफी देर बाद पहुंची, घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलने पर कोतवाल उमाकांत दीपक घटना स्थल पहुंचे. सबका हाल जाना.
अन्य खबरें
बढ़ेंगी अखिलेश की मुश्किलें ! अतीक के बाद यूपी के सबसे बड़े माफिया को ओवैसी का खुला न्योता
नवंबर तक शुरू हो जाएगा कानपुर और आगरा मेट्रो का संचालन: CM योगी आदित्यनाथ