लखनऊ: खाद यूरिया कालाबाजारी पर कार्रवाई, 14 दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड, 6 कैंसिल

Smart News Team, Last updated: Thu, 20th Aug 2020, 9:10 PM IST
  • यूरिया काला बाजारी के मद्देनजर लखनऊ में कृषि विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 14 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित और 6 के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं.
लखनऊ: खाद यूरिया कालाबाजारी पर कार्रवाई, 14 दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड, 6 कैंसिल

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में कृषि विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बिना आधार के फर्जी तरीके से यूरिया बेचने वाले राजधानी के 14 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित और 6 के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मामले में ट्वीट कर यूरिया की किल्लत को खत्म करने के लिए योगी सरकार से संज्ञान लेने के लिए कहा था.

गौरतलब है कि बुधवार को राजधानी लखनऊ में यूरिया के गोदामों, डिस्ट्रीब्यूटर्स और दुकानदारों के यहां छापेमारी की गई. कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने यह छापेमारी की. खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कृषि विभाग की यह बड़ी कार्रवाई थी. गुरुवार को जांच के बाद 14 लाइसेंस निलंबित और 6 लाइसेंस निरस्त कर दिए गए.

लखनऊ: विधानभवन में संजय सिंह की चुनौती, हिम्मत है तो गिरफ्तार करे योगी सरकार

प्रियंका गांधी ट्वीट में कहा था कि उप्र की कई जगहों पर यूरिया की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं. जगह-जगह लाइनें लगी हैं और लेकिन अधिकतर सहकारी समितियों पर यूरिया समाप्त हो चुकी है. किसान कालाबाजारी से परेशान है. यूपी सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर यूरिया की किल्लत की समस्या का समाधान करना चाहिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें