क्या 'लखनऊ यूनाइटेड' होगा यूपी की पहली IPL टीम का नाम ? वायरल सच्चाई जानें
- यूपी की पहली लखनऊ आईपीएल टीम का नाम क्या 'लखनऊ यूनाइटेड' होगा. जानिए सोशल मीडिया पर वायरल इस नाम की सच्चाई.

लखनऊ. आईपीएल में अब लखनऊ और अहमदाबाद टीम का नाम भी जुड़ गया है. गुजरात में इससे पहले एक और IPL टीम गुजरात लायंस रह चुकी है लेकिन लखनऊ टीम यूपी की पहली आईपीएल टीम जरूर है. ऐसे में हर आईपीएल टीम की तरह लखनऊ टीम के नाम पर सोशल मीडिया पर काफी लोग चर्चा कर रहे हैं. कई लोग दावा कर रहे हैं कि नई आईपीएल टीम का लखनऊ यूनाइटेड होगा. हालांकि, अभी तक टीम के मालिक संजीव गोयनका ग्रुप की ओर से ऐसी कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है.
दरअसल आईपीएल में टीम का नाम काफी ट्रेंडिंग रहता है, चाहे वो चेन्नई सुपरकिंग्स हो या मुंबई इंडियन. शहर के नाम के साथ एक मोटिवेशनल पहचान बताने वाला नाम ही आईपीएल की हर एक टीम को यूनीक बनाता है. ऐसे में लोगों को इंतजार अब लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीम के नामों का है. लखनऊ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी लोगों का दावा है कि नई टीम का नाम लखनऊ यूनाइटेड होगा. इस नाम से मैसेज भी वायरल हो रहे हैं.
साधु के भेष में वेटर, रामायण एक्सप्रेस में ये कौन सी संस्कृति का प्रचार हो रहा है?
हालांकि, सोशल मीडिया पर हो रहे इस दावे में किसी भी तरह का दम नहीं है. लखनऊ यूनाइटेड नाम महज किसी शख्स की कल्पना है जो वायरल हो गया. लखनऊ टीम को आईपीएल की नीलामी में संजीव गोयनका ग्रुप ने खरीदी है जिसकी ओर ऐसे किसी भी नाम को लेकर पुष्टि नहीं की गई है. अभी टीम का नाम नहीं रखा गया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द कोई ना कोई यूनीक नाम लखनऊ और अहमदाबाद की टीम की पहचान बनेगी.
अन्य खबरें
कंगना पर भड़के ओवैसी, बोले- देश की आजादी पर मुस्लिम ने कहा होता तो जेल भेज देते
प्रियंका गांधी को तेज वायरल बुखार, मुरादाबाद रैली अब अजय लल्लू के हवाले
साधु के भेष में वेटर, रामायण एक्सप्रेस में ये कौन सी संस्कृति का प्रचार हो रहा है?
लखनऊ में दुधमुंही समेत दो बच्चियों से दरिंदगी, नवजात की हालत गंभीर, आरोपी अरेस्ट