शरीर में 64 लाख का सोना छिपा कर पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, कस्टम ने किए दो गिरफ्तार
- लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने बुधवार को दुबई से आए दो यात्रियों के पास से शरीर में छुपा कर ला रहे 64.68 लाख रुपए का सोना बरामद किया है.

लखनऊ। पिछले कई दिनों से लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम काफी अलर्ट हो गई है. उसी के चलते कस्टम टीम ने बुधवार को दुबई से आए दो यात्रियों के पास से 64.68 लाख रुपए का सोना पकड़ा है. दोनो यात्री शरीर में कमर के नीचे तरीबन 64 लाख 68 हजार रुपये का सोना छिपाकर लाए थे. कस्टम ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1321 ग्राम सोना बरामद कर लिया है.
मामला लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतररास्ट्रीय एयरपोर्ट का है जहां कस्टम को बुधवार को दुबई से आई एक फ्लाइट के दो यात्रियों में से महिला यात्री साफिया और उसके साथ आए व्यक्ति मो. नैफ पर शक होने पर उन्हें जांच के लिए रोक लिया गया. जांच के दौरान कस्टम ने उनके अंत:वस्त्रों में से काले सेलो टेप में लिपटा 1321 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
बंगाल में हो रही हिंसा के खिलाफ बेसिक शिक्षा मंत्री का धरना, TMC पर साधा निशाना
दोनो तस्करों को पकड़ने की सफलता एयरपोर्ट कस्टम की ड्यूटी में तैनात डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा की टीम को हासिल हुई है. निहारिका की टीम को दुबई से आए यात्री मो. नैफ और साफिया की हरकतें देखकर कस्टम टीम को उन पर शक हो गया था.
लखनऊ चिड़ियाघर में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर होगी पशु पक्षियों की जांच
कस्टम टीम की अधीक्षिका शैलेन्द्र शुक्ला, अधीक्षक केसीएम त्रिपाठी और निरीक्षकों अमित कुमार वर्मा, नीलम सिन्हा, राजीव ने दोनों यात्रियों से अलग अलग पूछताछ की जिसमें उन दोनों ने ही अपना जुर्म कबूल कर लिया. कस्टम टीम के अधिकारियों ने बरामद किए सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया है. दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर आगे की जाँच की का रही है.
अन्य खबरें
Ramzan 2021: यूपी के बड़े शहरों में 6 मई का रोजा समय, इफ्तार टाइम टेबल
Ramadan 2021: यूपी के प्रमुख 10 शहरों में 6 मई सेहरी खत्म का टाइम टेबल
लखनऊ: गैर बिरादरी के लड़के से थाने में रचाई शादी, पुलिसवाले बने घराती-बराती