कोरोना टीकाकरण को लखनऊ वासी अलर्ट: 50 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज

Sumit Rajak, Last updated: Wed, 1st Dec 2021, 7:16 PM IST
  • कोरोना के नए वेरिएंट से मुकाबले के लिए लखनऊ वासी अलर्ट में हैं. राजधानी लखनऊ की लगभग आधी आबादी ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग में काफी खुशी की लहर है. अफसरों का कहना है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से लक्ष्य को हासिल करने में कामयाबी मिली है.
फाइल फोटो

लखनऊ. कोरोना के नए वेरिएंट से मुकाबले के लिए लखनऊ वासी अलर्ट हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के खतरे को कम करने के लिए टीकाकरण बढ़ा दिया है. राजधानी की लगभग आधी आबादी ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग में काफी खुशी की लहर है. अफसरों का कहना है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से लक्ष्य को हासिल करने में कामयाबी मिली है.

18 साल से अधिक उम्र के 37 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक वैक्सीन की 5216396 डोज लोगों को लग चुकी है. इसमें 3335779 लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं. जबकि 1880617 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई है .सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि पात्र लोगों की आधी आबादी ने बारी आने पर वैक्सीन की दोनों डोज लगवा दी है. उन्होनें कहा कि सभी लोग बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं. इससे काफी हद तक हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं. टीकाकरण और मास्क इस लड़ाई में हमारे प्रमुख हथियार हैं.

अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- नाम बदलने में भाजपा सरकार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के लिए सत्र चलाये जाने के निर्देश दिये गये. वही लगभग आधी आबादी को वैक्सीन पहली और दूसरी डोज सफलतापूर्वक लगाई गई. प्रशासन हमारे साथ पूरा सहयोग कर रहा है. लगातार जितनी मांग है, उतनी वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है. हमारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार अधिकाधिक लोगों को वैक्सीन लग जाए और सुविधा पूर्वक लगे इस सेवा में लगे हुए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें