राम मंदिर का नक्शा स्वीकृत होने के बाद शुरू होगी 200 फीट गहरी नींव की खुदाई
- अयोध्या राम मंदिर का नक्शा स्वीकृत होने के बाद ही नींव की खुदाई शुरू की जाएगी. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष समेत सभी ट्रस्टी मंदिर निर्माण के मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

लखनऊ. राम मंदिर भूमि पूजन के बाद राम मंदिर निमार्ण कार्यों में तेजी आ गई है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत गोपाल दास, महासचिव चंपत राय और अन्य सभी ट्रस्टी मंदिर निर्माण कार्य के मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. मंदिर का नक्शा स्वीकृत होने के बाद नींव की खुदाई शुरू की जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार, ले-आउट तैयार हो जाने के बाद नक्शा स्वीकृत कराया जाएगा. इन सभी कार्यों में अभी थोड़ा समय लग सकता है. नक्शा पास होने के बाद एलंएडटी कंपनी 200 फुट गहरी नींव की खुदाई शुरू करेगी. इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
लखनऊ, नीम का पेड़ चन्दन से कम नहीं और हमारा लखनऊ लंदन से कम नहीं !!!
मालूम हो कि बुधवार 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजन किया गया. सभी शुभ कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों द्वारा कराए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद लखनऊ में सीएम योगी ने दीया जलाया
भूमि पूजन की पूजा में सिर्फ पांच लोग शामिल हुए जिसमें पीएम मोदी और संघ प्रमुख के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेन और महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद रहे.
अन्य खबरें
लखनऊ में कोरोना का हाहाकार, 150 नए कोरोना केस, यूपी में 4500 से ज्यादा मामले
अपने अंतिम क्षणों तक संघर्षशील रहे जनेश्वर मिश्र: अखिलेश यादव
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद लखनऊ में सीएम योगी ने दीया जलाया
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी बने कोविड-19 के शिकार