लखनऊ से गोरखुपर 6 लेन सड़क का काम मार्च से होगा शुरू, 5500 करोड़ होगा बजट

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Jul 2021, 9:02 AM IST
  • केंद्र सरकार ने लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर हाईवे की छह लेन सड़क के चौड़ीकरण के लिए 5500 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है. अभी तक यह हाईवे 4 लेन है. 2 लेन के एलाइमेंट का काम पूरा भी हो गया है.
लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर हाईवे की सड़क के चौड़ीकरण का काम मार्च से शुरू होगा

लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर हाइवे को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल जानकारी यह है कि लखनऊ-अयोध्या-गोरखुपर हाईवे पर छह लेन सड़क का काम मार्च महीने से शुरू होगा. केंद्र सरकार की तरफ से करीब 244.86 किलोमीटर लंबे इस हाईवे की सड़क के चौड़ीकरण के लिए 5500 करोड़ के बजट को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. अभी तक यह हाईवे 4 लेन है. 2 अन्य लेने के लिए एलाइनमेंट का काम पूरा भी हो गया है.

बता दें कि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आउटर रिंग रोड के निरीक्षण के दौरान एनएचएआई अधिकारियों के साथ पूरे प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी. रक्षामंत्री ने अगले साल के मार्च से सड़क के चौड़ीकरण का शुरू करने का आदेश दिया गया था. तभी से विभाग की तरफ से लगातार इस संबंध में प्रयास किए जा रहे थे.

यूपी में पहली बार इस अस्पताल में रोबोटिक होगा किडनी ट्रांसप्लांट, जानें

छह लेन वाला यह हाईवे उत्तर प्रदेश के कई शहरों से होकर गुजरेगा. अय़ोध्या के राममंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए इस छह लेने को जल्द से जल्द तैयार करने लिए NHAI तेजी से काम कर रहा है. छह लेन वाला यह हाईवे लखनऊ से शुरू होकर बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, संतकबीर नगर होतो हुआ गोरखपुर जाएगा.

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी, 8 जुलाई को नामांकन और 10 को वोटिंग

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें