लखनऊ के व्यापारी से स्टॉक मार्केट व गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, मामला दर्ज
- लखनऊ के व्यवसायी से स्टॉक मार्केट व गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 9 लाख ठगे. सोशल साइट से संपर्क हुआ था. शुरू में तो लाभ के पैसे दिए लेकिन बाद में टालमटोल करने लगे. कोर्ट के निर्देश पर मामला दर्ज हुआ.
लखनऊ. लखनऊ के व्यवसायी का स्टॉक मार्केट व गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश करने का झांसा देकर राजस्थान में बैठे ठगों ने लाखों हड़ लिए. व्यवसाय़ी की मुलाकात ठगों से सोशल साइट के माध्यम से हुई थी. जालसाजों ने व्यवसायी को अपनी बातों में फंसाकर करीब 12.07 लाख निवेश करवाए. 3 लाख के फायदा बताकर वापस किया. उसके बाद बची रकम वापस करने के लिए टाल मटोल करने लगे और बाद में साफ मना कर दिया. व्यवसायी अपनी फरियाद लेकर अदालत पहुंच गया इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर पारा पुलिस ने जालसाजों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़ित व्यवसायी का नाम अविनाश कुमार भारती है जो कि विकलांग है. अविनाश कुमार मूल रूप से देवरिया का रहने वाले हैं लेकिन लखनऊ के राजाजीपुरम के शीतलपुरम में रहता है. अविनाश ने बताया कि मई 2020 में सोशल साइट के माध्यम से उसकी मुलाकात राजस्थान के चित्तौड़गढ़ रानीखेर निवासी नीलेश वैष्णव, योगेश वैष्णव व दिलीप वैरागी से सम्पर्क हुआ.
यूपी के 23 जिलों की 60 महिलाओं को फोन पर छेड़ता था रायबरेली का पुजारी, गिरफ्तार
शुरुआत में दिया लाभ बाद में गए मुकर:
पहली बातचीत फोन पर हुई जालसाजों ने बताया कि नीलेश स्टॉक मार्केट व गोल्ड ट्रेडिंग का जानकार है यदि वह इसमें 50 हजार रुपये का निवेश करे तो 500 रुपये का लाभ मिल जाएगा. जालसाजों की बातों में आकर अविनाश ने 17 अगस्त 2020 को पहली रकम 29 हजार रुपये खाते में भेजी. पहले तो जालसाजों ने अविनाश का लाभ का पैसा बताकर पैसा वापस किया. इसके बाद अविनाश ने नीलेश के खाते में छह माह के भीतर 12,07,300 रुपये भेज दिये. इन पैसा का फायदा बताकर नीलेश ने अविनाश के खाते में 3 लाख रूपए वापस किये लेकिन कुछ समय बाद बचा पैसा लौटाने में देरी करने लगे. जब अविनाश ने जालसाजों से संपर्क किया तो पहले तो टालमटोल करके बातों में उलझाया उसके बाद फोन स्वीच ऑफ कर लिया.
इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक नीलेश वैष्णव, योगेश वैष्णव व दिलीप वैरागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच- पड़ताल की जा रही है. राजस्थान पुलिस से संपर्क कर पुलिस जालासाजों तक पहुंचेगी.
अन्य खबरें
फॉग डिवाइस समेत ये सुविधाएं देगा रेलवे, जीपीएस के जरिए चलेंगी ट्रेन नहीं होंगी लेट
गोरखपुर दौरा: PM मोदी की जनसभा के लिए लगी 3 हजार बसें, ट्रैफिक रूट में भी रहेगा बदलाव
छात्रवृत्ति योजना के लिए अब 50 प्रतिशत अंक नहीं हैं जरूरी, जानिए कैसे करें आवेदन