लखनऊ में थप्पड़ गर्ल के बाद अब चप्पल लेडी, 2 रुपए के लिए टेंपो चालक को पीटा
- लखनऊ में एक महिला ने एक टेंपो चालक की दो रुपए के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद चप्पलों से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस इस घटना में मूकदर्शक बन खड़ी रही. थप्पड़ गर्ल की घटना को अभी एक महीना भी नहीं हुआ और चप्पल लेडी का यह वीडियो सामने आ गया.

लखनऊ. राजधानी लखनऊ इस वक्त फिर चर्चा का विषय बनी हुई है. इसकी वजह कोई राजनीतिक उथल-पुथल नहीं है बल्कि लखनऊ की कुछ महिलाएं है. जिनके वीडियो महिला सशक्तिकरण के नाम पर समाज को शर्मसार कर रहे हैं. लखनऊ में अभी थप्पड़ गर्ल का मामला शांत हुआ नहीं था कि लखनऊ की चप्पल लेडी का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में एक महिला एक टेंपो चालक को चप्पलों से पीट रही है. वहीं, इस दौरान आस-पास खड़े लोग इसका वीडियो बना रहे हैं और पुलिस भी बीच-बचाव की जगह एक साइड पर खड़ी है. इससे पहले भी थप्पड़ गर्ल वाले मामले में भी पुलिस ने उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की थी. बाद में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को शर्मिंदा होना पड़ा था.
2 रुपए को लेकर शुरू हुआ विवाद
विकासनगर थानाक्षेत्र के अंतर्गत टेढ़ी पुलिया इलाके में इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक महिला टेंपो से उतरी. उसका पैसे के लेन-देन को लेकर टेंपो चालक से विवाद हो गया. विवाद बढ़ता देख आम राहगीर के साथ ट्रैफिक पुलिस के कर्मी भी आ गए. सभी को साथ देख पहले महिला ने टेंपो चालक को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और देखते ही देखते महिला ने अपनी चप्पल उतारकर टेंपो चालक की धुनाई कर दी. इस दौरान आस-पास मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. जानकारी अनुसार, यह पूरी घटना 2 रुपए के लेन-देन को लेकर हुई.
लखनऊ में युवती का बीच चौराहे पर हंगामा, कैब ड्राइवर को मारे थप्पड़
इंस्पेक्टर कह रहे जो वीडियो बना रहे वो करें बीच बचाव, पुलिस क्यों दे दखल
इस मामले में विकासनगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार तिवारी का हैरान करने वाला बयान सामने आया. उन्होंने कहा यह महिला और टेंपो चालक का आपसी विवाद था, जो 2 रुपए को लेकर हुआ था और दोनों मारपीट कर रहे थे. घटना के बाद दोनों पक्ष चले गए और किसी ने थाने में शिकायत नहीं की है. जो लोग वीडियो बना रहे थे, उन्हें ही बीच बचाव करना चाहिए था, पुलिस इस मामले में क्यो दखल ले. बता दें कि 30 जुलाई को थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शिनी के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, बल्कि पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो इस मामले में एक इंस्पेक्टर और 2 दरोगा लाइन हाजिर किए गए और थप्पड़ गर्ल के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया.
अन्य खबरें
मुबंई एयरपोर्ट पर एक्टर करण सिंह को लड़की ने कूद-कूदकर मारे थप्पड़, दिखा लखनऊ गर्ल वाला सीन
पटना में लेडी कांस्टेबल ने बीच सड़क पर पुलिस वाले को जड़ा थप्पड़, जानें मामला
Video: लड़की ने बीच सड़क कैब ड्राइवर को पीटा, मारे थप्पड़, देखती रही पब्लिक, अब…