बाबरी विध्वंस मामले में CBI कोर्ट का फैसला आज, पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट
- बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकती है. इस मामले के सभी आरोपियों को समन भी भेजा गया है. वहीं हंगामें के आसार और सुरक्षा के मद्देनजर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है.

लखनऊ. बाबरी विध्वंस मामले में आज सीबीआई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इसी के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अयोध्या के इस विवादित ढांचा विध्वंस मामले के आरोपियों को सजा दी जाएगी या बरी किया जाएगा. इस दौरान कोर्ट ने सभी आरोपियों को उपस्थित रहने का आदेश दिया है. सभी को समन भेजा गया है. इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कल्याण सिंह समेत 32 आरोपी हैं.
सीबीआई कोर्ट के फैसले से पहले पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है. माहौल खराब होने से रोकने के लिए पहले ही प्रदेश में सपरक्षा के इंताजम पुख्ता कर दिए गए हैं. सीबीआई कोर्ट में अहम फैसला सुनाने वाले जज सुरेंद्र कुमार यादव, इनकी पहली पोस्टिंग फैजाबाद में और पहला प्रमोशन भी एडीजे फैजाबाद के रूप में मिला था. अब वही के मुकदमे पर फैसला सुनाएंगे. सुरेंद्र यादव के लिए सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत मिले अधिकार का उपयोग करते हुए एक विशेष प्रकरण के लिए उनका रिटायरमेंट का समय बढ़ा दिया है.
बाबरी विध्वंस केस में कल फैसला, आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह समेत 32 हैं आरोपी
मामले के 32 अभियुक्त लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, साघ्वी ऋतंभरा, महंत नृत्य गोपाल दास, डा. राम विलास वेदांती, चंपत राय, महंत धर्मदास, सतीश प्रधान, पवन कुमार पांडेय, लल्लू सिंह, प्रकाश शर्मा, विजय बहादुर सिंह, संतोष दूबे, गांधी यादव, रामजी गुप्ता, ब्रज भूषण शरण सिंह, कमलेश त्रिपाठी, रामचंद्र खत्री, जय भगवान गोयल, ओम प्रकाश पांडेय, अमर नाथ गोयल, जयभान सिंह पवैया, महाराज स्वामी साक्षी, विनय कुमार राय, नवीन भाई शुक्ला, आरएन श्रीवास्तव, आचार्य धमेंद्र देव, सुधीर कुमार कक्कड़ व धर्मेंद्र सिंह गुर्जर हैं.
बाबरी विध्वंस केस पर 30 सितंबर को फैसला, राम मंदिर की खुशी पर अगले 48 घंटे भारी
अन्य खबरें
हाथरस गैंगरेप पीड़िता का हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पुलिस और PAC तैनात
लखनऊ: फर्जी शिक्षा बोर्ड की मार्कशीट पर सालों से कर रहे नौकरी, पकड़े गए 3 शिक्षक
हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजन नहीं चाहते थे धरना, संगठनों ने की कोशिश: पुलिस
हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद लखनऊ में कांग्रेस और सपा का कैंडल मार्च