लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर के लिए CBSE तैयार करेगा यंग वॉरियर, जानें डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Sat, 29th May 2021, 2:46 PM IST
प्रदेश में तीसरी लहर के आने से पहले सीबीएसई बोर्ड जागरूकता अभियान के तहत यंग वॉरियर तैयार करेगा. बोर्ड 10 साल की उम्र से लेकर 30 साल तक के छात्रों और टीचरों को कोविड का युवा योद्धा बनाएगा. इन सभी यंग वॉरियर को ऑनलाइन सेशन के माध्यम से तैयार किया जाएगा.
सीबीएसई बोर्ड 10 से 30 वर्ष की उम्र के छात्रों और टीचरों को कोविड वॉरियर बनाएगा (प्रतीकात्मक चित्र)

लखनऊ. कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बाद अब देशभर में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने जागरुकता अभियान शुरू किया है. इस वैश्विक महामारी को लेकर सीबीएसई बोर्ड लोगों को जागरूक करेगा. इसके लिए बोर्ड यंग वॉरियर को तैयार करेगा. इस अभियान में 10 से 30 साल के छात्र एवं शिक्षकों को यंग वॉरियर बनाया जाएगा. इन्हें ऑनलाइन सेशन के माध्यम से इस अभियान के लिए तैयार किया जाएगा.

कोरोना को मात देने के लिए सीबीएसई ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और यूनिसेफ के साथ मिलकर यंग वारियर अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान का लक्ष्य कोरोना के प्रति समाज को जागरुक करना है. इसके लिए 50 लाख युवाओं को इस अभियान से जोड़ा जाएगा. इस अभियान में 10 से 30 वर्ष की उम्र का कोई भी छात्र और शिक्षक शामिल हो सकता है. इस अभियान से जुड़ने वाले लोगों को यूनिसेफ की ओर से सराहना प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी-पीजी कोर्सेज़ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी

इस कैंपेन के तहत स्कूल के बच्चों को कोरोना लक्षणों से लेकर होम आइसोलेशन और पोस्ट कोविड के संबंध में जागरूक किया जाएगा. सीबीएसई ने सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर अधिक से अधिक युवाओं को इस अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए हैं. इसमें सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे और टीचर भाग ले सकते है.

मेदांता में भर्ती आजम खान की हालत नाजुक, ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाज जारी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें