लखनऊ में सिटी बस छूटी तो भारी परेशानी में फंस रहे यात्री, जानें क्यों
- लखनऊ में कम सिटी बसों होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पॉलीटेक्निक से लेकर हजरतगंज होकर चारबाग के बीच केवल तीन बसें चलती हैं. पॉलीटेक्निक चौराहे पर 11 बजे राम अचल पहुंचते है पता चलता कि बस जा चुकी है. कर्मचारी से सवाल पूछने पर पता चलता कि दूसरी बस तीन घंटे बाद आएगी.

लखनऊ. शहर में कम सिटी बसों के होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पॉलीटेक्निक से लेकर हजरतगंज होकर चारबाग के बीच केवल तीन बसें चलती हैं. ऐसे में यह नहीं पता चल पाता कि दूसरी बस कब आएगी. पॉलीटेक्निक चौराहे पर 11 बजे राम अचल पहुंचते है. यहां उन्हें पता चलता है कि बस जा चुकी है. इसके बाद राम कर्मचारी से पूछते है कि दूसरी बस कब आएगी? इस पर कर्मचारी जवाब देते है कि अब बस तीन घंटे बाद आएगी.
गोमतीनगर के विराज खंड से सुबह 6 से 8 बजे के बीच हर घंटे एक-एक बस रवाना होती है. ये बसें पॉलीटेक्निक बस स्टाप से होकर लोहिया पथ के रास्ते हजरतगंज होते हुए चारबाग पहुंचती फिर यहां से बस बिजली पासी किला जाता है. ऐसे में एक बस अगर निकल गई तो आपको तीन घंटे बाद दूसरी बस आती है.
इस संबंध में सवाल करने पर सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पीके बोस ने कहा कि सिटी बसें है नहीं. उन्होंने कहा कि 50 के करीब बसें ठीक-ठाक हैं. इन बसों को शहर के मुख्य रास्तों पर बांटकर चलाया जा रहा है. जो बसे मरम्मत के अभाव में खड़ी हैं, उन्हें सही कराकर जल्द ही सड़क पर उतारा जाएगा.
अन्य खबरें
यूपी पंचायत चुनाव 2021: बूथों पर महिला कर्मियों की अनिवार्यता खत्म
लखनऊ सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव
अजीत सिंह मर्डर केस में फरार धनंजय सिंह ने अपराध से बनाए करोड़ों के फ्लैट-कंपनियां
प्रमोट होकर DSP बने यूपी पुलिस के 75 इंस्पेक्टर, पढ़ें पूरी लिस्ट