लखनऊ में 2 हजार के पार हुआ कामर्शियल गैस सिलेंडर, जानिए एलपीजी गैस के दाम

Somya Sri, Last updated: Mon, 1st Nov 2021, 9:34 AM IST
  • लखनऊ में नवंबर महीने की शुरूआत में ही कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 226 रुपये का इजाफा हुआ है. जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और 5 किलोग्राम वाले छोटे एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई है. लखनऊ में बिना सब्सिडी वाला 14.2 घरेलू गैस सिलेंडर 937.50 रुपए में मिल रहा है, वहीं कामर्शियल सिलेंडर महंगा होने के बाद 2000 रुपए के पार चला गया है.
लखनऊ में 2 हजार के पार हुआ कामर्शियल गैस सिलेंडर, जानिए एलपीजी गैस के दाम (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवंबर महीने की शुरूआत में ही कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 226 रुपये का इजाफा हुआ है. जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और 5 किलोग्राम वाले छोटे एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई है. घरेलू गैस के दामों बढ़ोत्तरी न होने से लोगों को राहत मिली है. इंडियन ऑयल ने कामर्शियल गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतों को आज यानी 1 नवंबर सुबह 6 बजे से लागू कर दिया है.

लखनऊ में बिना सब्सिडी वाला 14.2 घरेलू गैस सिलेंडर 937.50 रुपए में मिल रहा है, वहीं कामर्शियल सिलेंडर महंगा होने के बाद 2000 रुपए के पार चला गया है. साथ ही 5 किलोग्राम वाला सिलेंडर 344.50 रुपए में मिल रहा है. वहीं 19.5 किलो गैस सिलेंडर की कीमत 2093 रुपये हो गया है. कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई वृद्धि से न केवल आम आदमी की जेब खाली होगी बल्कि औद्योगिक तौर पर गैस इस्तेमाल किए जाने वाले व्यवसायों पर भी इसका अच्छा खासा प्रभाव पड़ेगा.

लश्कर ए तैयबा ने लखनऊ, वाराणसी समेत UP के 46 स्टेशनों को उड़ाने की दी धमकी, प्रशासन अलर्ट

कॉम्पोजिट सिलेंडर लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज सहित देश के अभी तक देश के 28 शहरों में मिल रहा है. कॉम्पजिट सिलेंडर का 5 और 10 किलो होता है. देश के अन्य शहरों में भी यह सिलेंडर जल्द ही सप्लाई होगा. मालूम हो कि अब दीवाली और छठ पूजा सर पर है. घरों में किस्म किस्म के पकवान बनते हैं. ऐसे में लोगों को अब गैस सिलेंडर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं. त्योहारों में ऐसे ही लोगों के जेब खाली होते हैं. अब महंगी गैस सिलेंडर से लोगों के जेब पर दोहरी मार पड़ेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें