लखनऊ: पूरा परिवार ही कोरोना संक्रमित, मौत के बाद अस्पताल में घंटों पड़ा रहा शव

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Sep 2020, 10:39 AM IST
  • फैजाबाद रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. भाई को को फोन करने पर पता चला पूरा परिवार ही कोरोना संक्रमित है. जिला प्रशासन ने कराया अंतिम संस्कार.
चंदन हॉस्पिटल में एक कोरोना संक्रमित की मौत के बाद 10 घंटे बीत जाने पर भी शव लेने कोई नहीं आ रहा है.

लखनऊ. फैजाबाद रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद हॉस्पिटल से उसका शव ले जाने वाला कोई नहीं है. परिवार के लोग मौत के बाद 10 घंटे बीत जाने पर भी शव लेने ही नहीं आ पाए हैं. जानकारी के मुताबिक यहां के चंदन हॉस्पिटल में एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने महिला के परिवारजनों को फोन कर मरीज के मौत की सूचना दी. लेकिन 10 घंटे बीत जाने पर भी कोई शव लेने नहीं पहुंचा. इस पर डॉक्टरों ने दोबारा दूसरे नंबर पर फोन किया. इस बार फोन महिला के भाई ने उठाया. पहले बहन की मौत की खबर सुनकर वह रोने लगा. 

लखनऊ: कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद 3 दिन के 3 लाख का बिल देख भड़के परिजन

उसने बताया कि वह खुद कोरोना पॉजिटिव है और अभी पीजीआई में भर्ती है. वहीं परिवार के दूसरे सदस्य भी कोरोना संक्रमित हैं. महिला के भाई ने बताया कि बहन को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद कोरोना जांच कराया था. जांच में रिजल्ट पॉजिटिव आया. 25 अगस्त को फैजाबाद रोड पर स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. अब यहीं महिला की मौत हो गई है.

बहन से नाराज कॉन्ट्रैक्ट वर्कर ने की सुसाइड, पेड़ पर लटकी मिली ढाबा कर्मी की लाश

हॉस्पिटल के अनुसार इलाज का करीब 3 लाख 42 हजार भुगतान बाकी है. मरीज की मौत के बाद फोन करने पर पता चला भाई पीजीआई में भर्ती है. उसकी पत्नी होम आइसोलेशन में है. ऐसे में कोई भी शव लेने नहीं आ सकता है. अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी विभूति खण्ड थाना प्रभारी को दी. बाद में अस्पताल प्रशासन ने सीएमओ और नगर निगम को भी सूचना दी. उसके बाद शव का अंतिम संस्कार हो पाया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें