लखनऊ में एक साथ 12 लोग कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में हड़कप

Indrajeet kumar, Last updated: Sat, 18th Dec 2021, 7:15 PM IST
  • यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक साथ 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. लगभग तीन महीने बाद इतनी बड़ी तादाद में एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले भी कई डेल्टा वैरिएंट और ओमीक्रॉन वैरिएंट के मरीज मिल चुके हैं. लगातार हो रहे कोरोना विस्फोट के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मच गई है.
यूपी में हुई कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की एंट्री (फाइल फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना तेजी से फैल रहा है. शनिवार को एक साथ 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. लगभग तीन महीने के बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना बढ़ रही है. इससे पहले गाजियाबाद में भी 2 लोग ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि पूरे यूपी में लगातार डेल्टा वैरिएंट संक्रमण के भी कई मामले सामने आए है. वहीं प्रदेश के अलग-अलग इलाके में लोग ओमीक्रॉन वैरिएंट से नहीं संक्रमित हो रहे हैं. लगातार बढ़ रहे मामलों से स्वास्थ्य विभाग में काफी हलचल मच गई है.

परिवार से तीन लोग संक्रमित

इधर कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी निवासी एक परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना वायरस मिले हैं. इससे पहले पंजाब से लौटी इसी परिवार की महिला सदस्य संक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क मेंआए लोगों का  कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग किया. जिसके बाद बाकी सदस्यों में संक्रमण का पता चला है. इससे पहले भी राजधानी लखनऊ में  एक साथ 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

UP Lekhpal Bharti: यूपी में चकबंदी लेखपाल के 8249 पदों पर जल्द होगा भर्ती

सरकार बढ़ा रही है सख्ती

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी की है. साथ ही राजधानी लखनऊ समेत पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है. जबकि इसके अलावा राज्य और विदेशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस काम के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम को तैनात किया है. साथ ही देश के 10 ऐसे शहरों को चिह्नित किया गया है, जहां से टूरिस्ट की आवाजाही अधिक है. दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, गोवा, जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, कोच्चि और बेंगलुरु को चिन्हित किया गया है. इन शहरों से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही इन जगहों से आने वाले कुल यात्रियों में दस फीसद लोगों की रैंडम जांच कराई जा रही है. वहीं विदेश से आने वाले सभी यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है. इसके अलावा निगेटिव आने पर भी उनका टेलीफोनिक सर्विलांस हो रहा है. रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भी थर्मल स्क्रीनिंग में या लक्षण के आधार पर जिस पर शक है उसकी जांच की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें