लखनऊ: यूपी विधानसभा में 600 अधिकारियों का हुआ कोरोना टेस्ट, 20 कोविड-19 पॉजिटिव
- लखनऊ विधानसभा में सोमवार को 600 अधिकारियों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें से 20 अधिकारियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में 20 कोरोना संक्रमित मिले हैं. सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में 600 अधिकारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. कोविड-19 मरीज मिलने से परिसर में हड़कंप मच गया है. वहीं लखनऊ में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आ रहे हैं. राजधानी में पिछले दो दिनों में 1485 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 26 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लखनऊ के कई इलाके कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. रविवार को लखनऊ में 814 लोग कोविड संक्रमित मिले थे. लखनऊ के इंदिरानगर में 52, गोमतीनगर में 40, आलमबाग में 47, मडिगांव में 25 और कैसरबाग में 18 कोविड कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
लखनऊ में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, मिले 1485 कोविड-19 संक्रमित
यूपी की राजधानी में कोरोना संक्रमण पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है. पॉश इलाकों से लेकर छोटे इलाकों में कोविड पॉजिटिव मिल रहे हैं. लखनऊ के तालकटोरा में रविवार को 47, हसनगंज में 39, सआदतगंज में 18, हजरतगंज में 40 मरीज मिले हैं.
लखनऊ: UPPSC खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा देने वाले दो सॉल्वर प्रयागराज से गिरफ्तार
लखनऊ में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना का संक्रमण तेज हुआ है.
अन्य खबरें
लखनऊ: UPPSC खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा देने वाले दो सॉल्वर प्रयागराज से गिरफ्तार
लखनऊ: PNG गैस पाइपलाइन में हुआ धमाका, कंपनी ने शॉर्ट सर्किट बताया आग का कारण
लखनऊ में बड़ी लापरवाही, कोरोना से मरने वाले वृद्ध के परिवार को थमाया युवक का शव
लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह को किडनी इंफेक्शन, अस्पताल से अभी नहीं होगी छुट्टी