कार में गैस भरना कर्मचारी को पड़ा भारी, पैसे मांगने पर चलती कार में घसीटा
- जब युवक उनके पीछे दौड़ा तो कार सवारों ने उसे पकड़ लिया और कम से कम 100 मीटर तक उसे खींचते ले गए. आपको जानकर ये हैरानी होगी कि केवल 40 रुपए के लिए रसईजादों ने उस कर्मचारी की ये हालत कर डाली.

लखनऊ.लाखों की कार में सवारी करने वाले कुछ रईसजादों को मजदूरी के चंद पैसे देना तक भारी पड़ जाता है. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है. लखनऊ में लाखों की कार में सवारी करने वाले रईसजादों ने टायर में हवा भरवाने के बाद बेहद शर्मनाक काम किया. हवा भरने के बाद युवक ने जब उनसे पैसे मांगे तो कार सवारों ने अपनी नीच हरकत दिखाते हुए पहले तो उसे पीटा और फिर कार लेकर भागने लगे. जब युवक उनके पीछे दौड़ा तो कार सवारों ने उसे पकड़ लिया और कम से कम 100 मीटर तक उसे खींचते ले गए. आपको जानकर ये हैरानी होगी कि केवल 40 रुपए के लिए रसईजादों ने उस कर्मचारी की ये हालत कर डाली.
नाइट्रोजन हवा देना कर्मचारी पर इतना भारी पड़ जाएगा शायद उसने कभी सोचा होगा. दरअसल ये पूरा मामला मोहान रोड़ मौजूद बालाजी पेट्रोल पंप का है. जहां पर up 32 LR 8454 नंबर की लग्जरी कार में 40 रुपए की नाइट्रोजन गैस एक लइक नाम के मजदूर ने भरी. काम पूरा हो जाने के बाद जब उसने पैसे मांगे तो कार चालक ने अपनी गाड़ी दौड़ा दी. ऐसा होता देख कर्मचारी ने बिना देरी करें कार का अगला हिस्सा पकड़ लिया था. फिलहाल इस पूरे मामले को दर्ज करने के लिए पारा थाने में तहरीर दे दी गई है.
यूपी में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री यात्रा के साथ गिफ्ट भी देगी योगी सरकार
वैसे सोशल मीडिया की ताकत कितनी है इस केस में उसका पता लगाया जा सकता है. जब रातों-रात इंटरनेट पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो मामले को लेकर अफसर गंभीर हुए और संज्ञान लिया. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की ओर से पारा पुलिस को कार्यवाही करने तक के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा गाड़ी नंबर के आधार पर कार सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने तलाश तक शुरू कर दी है. इस पूरे मामले को लेकर इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर ई-वाहनों के लिए खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन, ये हैं शर्त
अन्य खबरें
अब CoWin ही नहीं व्हाट्सएप से भी डाउनलोड होगा कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट
15 लाख बिजलीकर्मी और इंजीनियर 10 अगस्त को हड़ताल पर, ये है वजह
योगी सरकार की फ्री राशन योजना से चार दिन में 11 करोड़ लोगों को लाभ