लखनऊ बर्बरता :स्कूल प्रबंधक ने छात्र को बुरी तरह पीटा, विरोध करने पर रिवॉल्वर तानी

Sumit Rajak, Last updated: Wed, 2nd Mar 2022, 12:29 PM IST
  • निजी स्कूल के प्रबंधक और शिक्षक के साथ-साथ गार्ड भी मनमानी करते हैं. गलती छात्र की हो या न हो, प्रबंधक मौका मिलने पर छात्र को पीटने से पिछे नहीं हटते. एक निजी स्कूल प्रबंधक ने छात्र को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा. इसी दौरान बचाव में आए अन्य छात्रों पर रिवॉल्वर तान दी.
प्रतिकात्मक फोटो

लखनऊ. निजी स्कूल के प्रबंधक और शिक्षक के साथ-साथ गार्ड भी मनमानी करते हैं. गलती छात्र की हो या न हो, प्रबंधक मौका मिलने पर छात्र को पीटने से पिछे नहीं हटते. एक निजी स्कूल प्रबंधक ने छात्र को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा. इस दौरान बचाव में आए अन्य छात्रों पर रिवॉल्वर तान दी. पीड़ित छात्र के पिता ने शिकायत की, लेकिन स्कूल प्रबंधन के दबाव में अभिभावकों को समझौता करना पड़ा.

लखनऊ में सुल्तानपुर रोड स्थित एक निजी स्कूल के प्रबंधक और शिक्षक माधरमऊ खुर्द पर छात्र की बुरी तरह पिटाई करने और छात्र की पिस्टल तानने का आरोप लगाया गया है. छात्रा के पिता ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है. इसमें छात्रा के पिता ने कहा कि यह घटना एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र के साथ स्पोर्ट्स क्लास के दौरान हुई. जब छात्र बैडमिंटन खेल रहा था तो खेल शिक्षक ने बैडमिंटन तोड़ने पर गुस्सा किया और स्कूल प्रबंधक से शिकायत की. 

लखनऊ PGI में फिर शुरू हुए 12 ऑपरेशन थियेटर, गंभीर मरीजों को राहत

मैनेजर के कमरे से बाहर निकलते ही छात्र पर लात-घूंसों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. वह टूटे हुए बैडमिंटन छात्र के चेहरे और पेट पर मारता रहा. इससे छात्र के चेहरे पर  बुरी तरह से चोट आई है. इसके बाद गार्ड को बुलाकर पीटा गया. लेकिन जब अन्य छात्रों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली और सभी छात्रों को अपने स्थान पर खड़े होने की धमकी दी. स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि यह बच्चों की गलती है. दो महीने पहले छात्र को निष्कासित भी किया गया था। हालांकि बच्चों के परिजनों से समझौता कर लिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें