लखनऊ: एटीएम में पैसे डालने गए कस्टोडियन 8 लाख रुपये लेकर फरार, केस दर्ज
- लखनऊ में जिस एजेंसी को एटीएम में पैसे डालने की जिम्मेदारी थी वहीं के कर्मचारी पैसा लेकर हुए फरार. कर्मचारी आठ लाख लेकर हुए फरार. एजेंसी के ब्रांच मैनेजर ने हजरतगंज कोतवाली में मामला दर्ज करवाया.

लखनऊ. लखनऊ में एटीएम में पैसा डालने वाले कस्टोडियन ही पैसा आठ लाख लेकर फरार हो गए. यह हेराफेरी दोनों ने एटीएम में पैसा डालने के दौरान की. इसके बाद दोनों वापस कार्यालय नहीं लौटे. एटीएम में पैसा डालने का काम एक सिक्योरिटी एजेंसी को मिला हुआ है. जिसके दो कर्मचारी आठ लाख रूपए हड़प कर फरार हो गए. एजेंसी के ब्रांच मैनेजर ने हजरतगंज कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
विराजखंड में सीएमएस इंफोसिस्टम का दफ्तर है. एजेंसी एटीएम में कैश लोड करने का काम करती है. ब्रांच मैनेजर जसवीर के मुताबिक एजेंसी में सुलतानपुर निवासी आदित्य सिंह और गुडंबा निवासी विवेक सिंह एजेंसी में कस्टोडियन के पद पर काम करते थे. जसवीर ने बताया जिस भी एटीएम में आदित्य और विवेक पैसा डालते थे वहां पर गड़बड़ी सामने आ रही थी. जिसके चलते दोनों से चार्ज लेकर दूसरे कर्मचारी को सौंपा गया था.
खुशखबरी! इलाहाबाद हाइकोर्ट का निर्देश जल्द भरें जाएं मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के पद
इसके बाद आदित्य व विवेक ऑफिस आना बंद कर दिये. छानबीन में जहां भी दोनों ने पैसे डाले हैं हजरतगंज, कैसरबाग, आरडीएसओ, आनन्द नगर, एलडीए कॉलोनी, सिंगार नगर, मानकनगर, चंद्राखेड़ा और मवइया के एटीएम में कम पैसे डाले जाने की बात सामने आई.
शहर के नौ एटीएम में पाई गई गड़बड़ी:
ब्रांच मैनेजर जसवीर ने बताया कि शक होने पर एक जांच कमेटी गठित की गई. जांच में सामने आया कि शहर नौ एटीएम में हेराफेरी हुई है. आरोपियों की ओर से हजरतगंज, कैसरबाग, आरडीएसओ, आनन्द नगर, एलडीए कॉलोनी, सिंगार नगर, मानकनगर, चंद्राखेड़ा और मवइया एटीएम में कम पैसा डालने की बात सामने आई है. जांच टीम की रिपोर्ट में गबन की पुष्टि होने पर मैनेजर जसवीर ने हजरतगंज थाने में आदित्य और विवेक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
अन्य खबरें
बिहार में सॉफ्ट ड्रिंक और इथेनॉल का होगा उत्पादन, 2 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी
असली के बीच नकली नोट छुपाकर ऐसे चलाता था फेक करेंसी, 77 लाख फर्जी नोटों के साथ अरेस्ट
सपा नेताओं, व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों का घपला मिला: आयकर विभाग
बिहार कैबिनेट बैठक में 13 फैसलों पर लगी मुहर, स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च होंगे 1214 करोड़