लखनऊ शहर में घूम रहा है तेंदुआ, Video सामने आने से इलाके में दहशत, सर्च ऑपरेशन चालू

Anurag Gupta1, Last updated: Sun, 26th Dec 2021, 12:15 PM IST
  • यूपी की राजधानी लखनऊ में एक खतरनाक तेंदुए के सड़कों पर घूमने की खबर ने लोगों को छुट्टी वाले दिन भी घर के अंदर रहने को मजबूर कर दिया है. यह तेंदुआ खुलेआम कालोनियों में घूम रहा है जिसकी तलाश में अब वन विभाग की कई टीम लग गई हैं.
राजधानी लखनऊ में कालोनी में घूमता हुआ तेंदुआ सीसीटीवी में हुआ कैद (फाइल फोटो)

लखनऊ. लखनऊ की सड़कों पर घूम रहे तेंदुए की वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा है. कई इलाकों में क्रिसमस की छुट्टी होने के बावजूद दहशत की वजह से लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. कई जगहों पर लोगों ने अपनी छतों से तेंदुए की वीडियो भी बनाई है. तेंदुए की खबर से लोग काफी डरे हुए हैं. वहीं वन विभाग की कई टीमें भी तेंदुए की पकड़ने की कोशिशों में लगी हुई हैं.

सीसीटीवी में तेंदुए को पूजा नर्सिंग होम की पार्किंग समेत कई कलोनियों व गलियों में टहलते हुए देखा गया. कैमरे में तेंदुए को मस्ती से टहलते हुए देखा जा सकता है. तेंदुआ कई घरों में कूदकर अंदर गया थोड़ी देर में बाहर भी आ गया. कुछ ही दूर पर एक कैमरे में कैद हुए तेंदुए को देखा गया कि वो गली में जा रहा था तभी कुछ कुत्ते भौंकने लगे जिस पर वो वापस लौट गया.

लखनऊ: इंसानों की हड्डियों से भर गया कमरा, नहीं हुआ 60 सालों से डिस्पोज

 

ये उन्नाव वाला तेंदुआ तो नहीं:

डीएफओ अवध डा. रविकुमार सिंह का कहना है कि तेंदुआ पकड़ने के लिए वन विभाग की दो टीमें लगाई गई हैं. कुर्सी रोड के आसपास देखा गया तेंदुआ उन्नाव वाला नहीं है. वह इतनी लंबी दूरी नहीं तय कर पाएगा. यह तेंदुआ कुकरेल और कुर्सी रोड के आस पास से कहीं आया है. उसे पकड़ने के लिए टीमें अलर्ट कर दी गई हैं. दो टीमें लगाई गई हैं जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा.

लोगों को डर है कि तेंदुआ उनके घर में न आ जाए:

तेंदुआ कई सीसीटीवी में कैद होने के बाद कहीं दिखाई नही पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को डर सता रहा है कि कहीं तेंदुआ उजाले और आबादी के कारण छुपा बैठा है. रात के समय निकल कर कहीं घर में न आ जाए. लोगों के बीच डर का महौल है लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि वन विभाग अलर्ट मोड में है वन विभाग की टीमें लगातार कुर्सी रोड व आसपास के इलाके में गश्त कर रही हैं.

तेंदुआ पकड़ने को प्लाॅट के बाहर लगाया जाल

कल्याणपुर कंचना बिहारी मार्ग में तेंदुआ को लेकर दहशत का माहौल है. मोहल्ले के एक प्लाॅट में को जाल से घेरा गया है. वह विभाग के अधिकारी के अनुसार तेंदुए के प्लाट के अंदर होने की आशंका है. विभाग का पिंजरा अभी पहुंचा है. तेंदुए को देखने के लिए प्लाॅट से 100 मीटर की दूरी पर सैकड़ो की भीड़ है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें