Video: लखनऊ में मादक पदार्थ का सेवन करते दारोगा का वीडियो वायरल, जांच के आदेश जारी

Somya Sri, Last updated: Thu, 6th Jan 2022, 1:50 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दारोगा अपनी वर्दी में मादक पदार्थ का सेवन करते हुए नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई पड़ रहा दारोगा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाने में तैनात है. वीडियो वॉयरल होने पर एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं.
Video: लखनऊ में मादक पदार्थ का सेवन करते दरोगा का वीडियो वायरल, जांच के आदेश जारी (फोटो साभार- वायरल वीडियो)

लखनऊ: सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिसपर लोग खूब कमेंट भी करते हैं. कई वीडियोस पर लोग ठहाके मारते हैं तो कई पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर करते हैं. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसपर लोगों की प्रतिक्रियों की भरमार है. दरअसल, इस वीडियो में एक दारोगा अपनी वर्दी में मादक पदार्थ का सेवन करते हुए नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई पड़ रहा दारोगा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाने में तैनात है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दारोगा बड़े ही मजे में कश ले रहा है. इस वीडियो के वायरल होने से पूरे महकमे में हलचल है.

वीडियो में देखकर यह भी पता चल रहा है कि दारोगा के साथ-साथ वहां एक और शख्स भी मौजूद है. हालांकि उसका चेहरा वीडियो में नजर नहीं आ रहा है. कहा जा रहा है कि उसी शख्स ने दारोगा का यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वही वीडियो को ध्यान से सुनने पर मालूम पड़ता है कि दूसरा शख्स दारोगा को कुछ कह रहा होता है. हालांकि दारोगा अपना मादक पदार्थ सेवन करने में मशगूल नजर आ रहा है.

CM योगी ने राजस्व अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र, बोले- हम लाए प्रमोशन व चयन में तेजी

बता दें कि सोशल मीडिया में मादक पदार्थ का सेवन करते हुए दारोगा का वीडियो वॉयरल होने पर एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है. जब दारोगा  या किसी पुलिसकर्मी का मादक पदार्थ सेवन करते हुए वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आते रहे हैं. हालांकि ऐसे वीडियोज पर कुछ लोग ठहाके मारते हैं जबकि कई लोगों को ये पसंद नहीं आता है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. यूजर्स का कहना है कि दारोगा की यह हरकत बिल्कुल भी ठीक नहीं. फिलहाल इस वायरल हो रहे इस वीडियो पर कार्रवाई चल रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें