दो हजार रुपये के लिए गंवाई जान, गहनों की तलाश में कुएं में उतरे किसान की मौत

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Jun 2021, 12:46 PM IST
  • दो हजार रुपए के इनाम के लिए कुएं में गहने निकालने के लिए उतरे किसान की डूबने से मौत हो गई. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किसान की पत्नी ने इस मामले में इनाम का लालच देने वाले दंपत्ति पर आरोप लगाया है.
कुएं में डूबने से किसान की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में एक किसान की कुएं में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय किसान नरेंद्र सिंह दो हजार रुपये के इनाम के लिए कुएं में गहनों की तलाश करने के लिए उतरा था. इस दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने फायर कर्मियों की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में किसान की पत्नी ने तहरीर दी है. जिसके अनुसार पुलिस ने दो हजार रुपये के इनाम का लालच देने वाले दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बीते रविवार को ममाईमऊ के रहने वाले नंदकिशोर का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया. जिस पर पत्नी ने नाराज होकर अपने जेवरों की पोटली कुएं में फेंक दी. जब नंदकिशोर को इस बारे में पता चला तो उसने जेवर निकालने के लिए दो हजार रुपये का इनाम रख दिया. इनाम की बात जब बघौली निवासी नरेंद्र सिंह को पता चली तो वह नंदकिशोर से मिलने आया और गहने निकालने की बात कही. इसके बाद नरेंद्र और उसके साथी सूरज ने गांव वालों के सामने ही कुएं में उतरकर बहुत देर गहनों की खोज की. लेकिन उन्हें जेवर की पोटली नहीं मिली.

कामर्शियल सिलेंडर 122 रुपए हुआ सस्ता, घरेलू पर कोई बदलाव नहीं

इसके बाद देर रात को नरेंद्र सिंह दोबारा से जेवर खोजने के लिए कुएं में अकेला उतर गया. लेकिन उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई. जब सुबह नरेंद्र की पत्नी कर्मा ने उसे घर में नहीं देखा तो वह उसकी तलाश में निकल गई. लोगों से पूछने पर उसे नरेंद्र के रात में कुएं की तरफ जाने की बात पता चली. जब वह कुएं के पास पहुंची तो उसे नरेंद्र का शव उतराता दिखाई पड़ा. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. इंस्पेक्टर मो. अशरफ ने बताया कि इस मामले में किसान की पत्नी ने इनाम रखने वाले दंपत्ति पर आरोप लगाए है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

चुनाव ड्यूटी में कोरोना से मृत कर्मचारियों के आश्रितों को योगी सरकार देगी 30 लाख

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें