शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर विधानभवन पर घेराव, पुलिस जबरन ले गई इको गार्डन

Swati Gautam, Last updated: Tue, 23rd Nov 2021, 3:09 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में हुई 69 हजार शिक्षक भर्ती में नियमानुसार आरक्षण न मिलने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को अभ्यर्थियों ने विधानभवन का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने अभ्यर्थियों को जीपीओ के गेट के पास रोकने की कोशिश की तो अभ्यर्थी वहीं प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने जबरन हिरासत में लेकर सभी अभ्यर्थियों को ईको गार्डन भेज दिया.
शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर विधानभवन पर घेराव, पुलिस जबरन ले गई इको गार्डन

लखनऊ. 69 हजार पदों पर हुई शिक्षक भर्ती इस वक्त विवादों में है. भर्ती के आरक्षण में धांधली का आरोप लगा रहे अभ्यर्थियों ने मंगलवार को विधानभवन का घेराव किया. बीजेपी प्रदेश कार्यालय के पास सड़क पर बैठ कर अभ्यर्थियों ने आवाज बुलंद की और जमकर नारेबाजी की. शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी सुबह आठ बजे ही विधानभवन के पास जमा हो गए थे. पुलिस ने अभ्यर्थियों को विधान भवन से पहले जीपीओ के गेट के पास रोक दिया जिसके बाद अभ्यर्थी वहीं पर सड़क के बीच बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. अभ्यर्थी विधानभवन की ओर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने जबरन हिरासत में लेकर सभी अभ्यर्थियों को ईको गार्डन भेज दिया.

प्रदर्शन कर रहे सभी अभ्यर्थियों ने आरक्षण कोटा और भर्ती प्रक्रिया पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू किये जाने की मांग की. बता दें कि शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अनारक्षित की कट ऑफ 67.11 के नीचे 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहें है. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई इस भर्ती प्रक्रिया में लापरवाही का आरोप है. अभ्यर्थियों की मां यह भी है कि लखनऊ हाई कोर्ट के सभी याचियों को याची लाभ दिया जाए.

चारा घोटाला: CBI की विशेष अदालत में पेश हुए लालू यादव, अगली सुनवाई 30 नवंबर को

बता दें कि अपनी मांगों को लेकर शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का आंदोलन पिछले 157 दिन से चल रहा है. बीते करीब पांच महीने से अभ्यर्थी ईको गार्डेन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आरोप है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया गया है. ओबीसी व एससी वर्ग की 7149 सीट जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को दे दी गई. ओबीसी वर्ग की 18 हजार से अधिक सीटें हैं जिनमें 18598 में से मात्र 2637 सीटें उन्हें मिली हैं जबकि ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 27% की जगह महज 3.86% ही आरक्षण मिला.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें