लखनऊ विकास प्राधिकरण के हर जोन में बनेगा शव दाह गृह, VC ने दिया आदेश

Smart News Team, Last updated: Fri, 28th May 2021, 1:01 PM IST
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण ( LDA) ने हर जोन में विद्युत शवदाह गृह बनाने का फैसला लिया है. इस स्कीम के तहत एक विद्युत शवदाह गृह बसंत कुंज योजना तथा दूसरा कानपुर रोड योजना में बनेगा. इस बात की जानकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी ने दी. फिलहाल भैसा कुंड बैकुंठ धाम और गुलाला घाट के तौर पर नगर निगम के पास दो विद्युत शवदाह गृह हैं.
लखनऊ विकास प्राधिकरण हर जोन में विद्युत शवदाह गृह बनाएगा. (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ- कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना संक्रमितों से मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है. अब लखनऊ विकास प्राधिकरण ( LDA) ने हर जोन में विद्युत शवदाह गृह बनाने का फैसला लिया है. इस स्कीम के तहत एक विद्युत शवदाह गृह बसंत कुंज योजना तथा दूसरा कानपुर रोड योजना में बनेगा. इस बात की जानकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी ने दी.

बताते चलें कि वीसी ने सभी सात जोन के सुपरीटेनडेंट इंजीनियरों से विद्युत शवदाह गृह बनाने के लिए जमीन चयन करने की बात कही है. सुपरीटेनडेंट इंजीनियर हर जोन में विद्युत शवदाह गृह की संभावना पर एक रिपोर्ट बनाकर देंगे. बता दें कि फिलहाल भैसा कुंड बैकुंठ धाम और गुलाला घाट के तौर पर नगर निगम के पास दो विद्युत शवदाह गृह हैं.

यूपी मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिले CM योगी आदित्यनाथ

विद्युत शवदाह गृह बनने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण इसे संचालन के लिए नगर निगम को सौंप देगा. इन प्रस्तावित विद्युत शवदाह गृह का निर्माण अवस्थापना निधि से किया जाएगा. एलडीए वीसी ने इनके निर्माण के लिए प्राधिकरण के इंजीनियरों को तत्काल जमीन तलाशने का निर्देश दिया है. बता दें कि अप्रैल व मई महीने में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के बाद शवों के दाह संस्कार में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

लखनऊ में रेलवे ने बनाया पोस्ट कोविड वॉर्ड, मानसिक समस्याओं का होगा इलाज

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें