लखनऊ: एलडीए ने गोमती नगर विस्तार समेत तीन योजनाओं में जमीन की कीमतें बढ़ाईं

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Feb 2021, 11:52 PM IST
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती नगर एक्सटेंशन में आवासीय जमीन की कीमतों में सबसे अधिक बढ़ोतरी की है. गोमती नगर एक्सटेंशन में आवासीय जमीन की दरें 9500 रुपए वर्गमीटर बढ़ाई गई हैं. जबकि इससे पहले यहां की जमीन की कीमत 18500 रूपए प्रति वर्ग मीटर थी.
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपनी तीन और योजनाओं में जमीन की कीमतें बढ़ाई.

लखनऊ- LDA यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपनी तीन और योजनाओं में जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जबकि इसके अलावा जमीन की व्यवसायिक कीमतें भी बढ़ाई गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती नगर एक्सटेंशन में आवासीय जमीन की दरों के अलावा जानकीपुरम एक्सटेंशन और जानकीपुरम सेक्टर-J में अपनी जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी की है.

बताते चलें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती नगर एक्सटेंशन में आवासीय जमीन की कीमतों में सबसे अधिक बढ़ोतरी की है. गोमती नगर एक्सटेंशन में आवासीय जमीन की दरें 9500 रुपए वर्गमीटर बढ़ाई गई हैं. जबकि इससे पहले यहां की जमीन की कीमत 18500 रूपए प्रति वर्ग मीटर थी.

खुशखबरी! NHAI ने खत्म की फास्टैग में मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता

अब गोमती नगर एक्सटेंशन में जमीन की कीमत 28 हजार रूपए प्रतिमीटर तय की गई है. जबकि जानकीपुरम एक्सटेंशन में जमीन की कीमतें 15 हजार से बढ़ाकर 22 हजार रूपए प्रतिमीटर कर दी गई है. जबकि इसके अलावा जानकीपुरम सेक्टर-J में कीमतें 16 हजार रूपए प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 24 हजार रूपए प्रति वर्ग मीटर कर दी गई है.

प्यार में धोखा मिला तो वैलेंटाइंस से पहले शहर में लगवाए प्रेमी के नाम के पोस्टर

यूपी पंचायत चुनाव 2021 में किन 2 पदों के लिए आप नहीं दे सकते वोट, जानें क्यों?

IRCTC ने तेजस एक्सप्रेस का टिकट फ्री करके यात्रियों को बनाया अप्रैल फूल

जाम लगने से नाराज हुई यूपी सरकार, अब सड़क किनारे इवेंट का आयोजन होगा बंद

UP में बैंक का बड़ा फैसला, पति निकला डिफाल्टर तो पत्नी को नहीं मिलेगा लोन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें