एलडीए ने शहर के विकास के लिए तैयार किया विजन डॉक्यूमेंट, जाम मुक्त होंगी सड़के
- उत्तर प्रदेश में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 2050 तक शहर के विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है. इसमें शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा करने और लखनऊ में वर्षा जल संचयन के लिए ठोस काम करने की बात कही गई है. 28 फरवरी को मुख्य सचिव के सामने में इसका प्रेजेंटेशन भी किया गया.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 2050 तक शहर के विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है. इसमें शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा करने और लखनऊ में वर्षा जल संचयन के लिए ठोस काम करने की बात कही गई है. 28 फरवरी को मुख्य सचिव के सामने में इसका प्रेजेंटेशन भी किया गया. लखनऊ विकास प्राधिकरण 2050 तक शहर के सुधार के लिए सभी नए नए काम करेगा. सबसे अधिक जोर राजधानी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, शहर के कुछ इलाकों को व्यावसायिक हब के रूप में विकसित करने, ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के किनारे आधुनिक बाजार विकसित करने, लोगों की आवासीय जरूरतों के लिए नई नई योजनाएं लाने समेत तमाम चीजों को इसमें शामिल किया गया है.
28 फरवरी को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरणों के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. उन्होंने ने सभी से प्राधिकरणों से उनकी उपलब्धियां और आगे की कार्य योजना और विजन डॉक्युमेंट के बारे में रिपोर्ट मांगी थी. एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने विजन डॉक्यूमेंट के बारे में पूरी रिपोर्ट प्रमुख सचिव आवास को सौंपी थी. प्रमुख सचिव आवास ने मुख्य सचिव के सामने में इसका प्रेजेंटेशन किया. प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने सड़कों के निर्माण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. मुख्य सचिव ने एलडीए के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा करने के लिए अलग से बैठक बुलाने की बात कही है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन से लखनऊ पहुंचे युद्ध में फंसे 5 छात्र, बताया आंखों देखा हाल
लखनऊ के पीएम आवास सबसे अच्छे
एलडीए के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने इसका प्रेजेंटेशन किया. उन्होंने मुख्य सचिव को कहा कि राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर में 30 से 40 वर्ष चलने वाली सड़कें बनाई जा रही हैं. ऊर्जा संरक्षण करने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के 4512 मकानों का निर्माण पूरा हो गया है. उन्होंने मकानों की वीडियो, फोटो भी मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत की. मकानों को देखकर मुख्य सचिव ने इनकी तारीफ की. जल्दी ही खुद इनका निरीक्षण करने की बात कही है.
अन्य खबरें
Petrol Diesel 2 March Price: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा में नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
Petrol Diesel Rate: 2 मार्च को पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में तेल के दाम स्थिर
पशुधन घोटाला: निलंबित DIG अरविंद सेन ने मुख्य आरोपी से संबंध कुबूले, देंखे बयान
नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में निधन