लखनऊ की पॉश कॉलोनी में घर का सपना होगा पूरा, जानें कहां मिल रहे हैं सस्ते फ्लैट
- लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) लखनऊ की वीआईपी कॉलोनियों में सस्ते फ्लैट पहले आओ पहले पाओ अभियान के तहत बेच रहा है. अभी तक जनवरी महीने में 30 से अधिक फ्लैट की ब्रिकी भी हो गई है.

लखनऊ. अगर आप लखनऊ की वीआईपी कॉलोनियों में सस्ते फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं तो खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की तरफ से इस तरह के फ्लैटों को बेचने का अभियान चलाया जा रहा है. अधिशासी अभियंता को फ्लैट बेचने का टारगेट दिया गया है.
इस अभियान का असर भी दिखने लगा है. अभी तक जनवरी महीने में 30 से अधिक फ्लैट की ब्रिकी भी हो गई है. वीवीआइपी क्षेत्र सीजी सिटी के बचे हुए ईडब्ल्यूएस और एलआइजी फ्लैटाें को एलडीए ने पहले आओ पहले पाओ में शामिल कर लिया है.
गूगल से नंबर निकाल कर कस्टमर केयर पर कॉल करना करें बंद, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
गोमती नगर में भी अब सस्ते कीमत पर फ्लैट मिल सकेंगे. बता दें कि गोमती नगर में सिर्फ सरयू अपार्टमेंट में फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के तहत बेचे जा रहे थे. एलडीए ने अब पंचशील और पारिजात अपार्टमेंट को भी पहले आओ पहले पाओ योजना में शामिल कर लिया है.
फ्लैटों की कीमतें
पंचशील अपार्टमेंट, गोमती नगर, लखनऊ
88.61 सुपर एरिया वर्ग मीटर के फ्लैट की कीमत 50,71204 लाख रुपये है. 106.62 सुपर एरिया वर्ग मीटर के फ्लैट की कीमत 61,02554 लाख रुपये है.
पारिजात अपार्टमेंट, गोमती नगर, लखनऊ
151.38 सुपर एरिया वर्ग मीटर के फ्लैट की कीमत 79,38751 लाख रुपये है. 163.68 सुपर एरिया वर्ग मीटर के फ्लैट की कीमत 85,83481 लाख रुपये है. 276.72 सुपर एरिया वर्ग मीटर के फ्लैट की कीमत 1,45,11379 लाख रुपये है.
सीजी सिटी, सुलतानपुर रोड, लखनऊ
59.22 सुपर एरिया वर्ग मीटर के फ्लैट की कीमत 23, 44131 लाख रुपये है. 43.99 सुपर एरिया वर्ग मीटर के फ्लैट की कीमत 14,89,987 लाख रुपये है.
आजम खान को बड़ा झटका, UP सरकार के नाम होगी जौहर यूनिवर्सिटी की 70 हेक्टेयर जमीन
अन्य खबरें
रक्षा मंत्री ने रखी सुपर स्पेशियलिटी की नींव, सेना के जवानों का होगा इलाज
दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों से लाखों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार
फ्लैट एरिया बढ़ाने के नामपर बिल्डर ज्यादा पैसे नहीं वसूल सकते: सुप्रीम कोर्ट
आजम खान को बड़ा झटका, UP सरकार के नाम होगी जौहर यूनिवर्सिटी की 70 हेक्टेयर जमीन