पानी की बचत के लिए LDA बनाएगा मास्टर प्लान, 1 करोड़ रूपए आएगी लागत

ABHINAV AZAD, Last updated: Thu, 2nd Dec 2021, 9:28 AM IST
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) एक करोड़ की लागत से ग्राउंड वॉटर मास्टर प्लान बनाएगा. इस मास्टर प्लान से लखनऊ में एक हजार वर्ग फुट के मकान से सालाना एक लाख लीटर बारिश का पानी बचाया जा सकेगा. साथ ही बड़े व छोटे भवनों से भी बारिश के पानी का संचयन होगा.
(प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने ग्राउंड वॉटर मास्टर प्लान तैयार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इस योजना के लिए एक करोड़ रूपए भी स्वीकृत किए गए हैं. लखनऊ में एक हजार वर्ग फुट के मकान से सालाना एक लाख लीटर बारिश का पानी बचाने की योजना तैयार हो रही है. केवल इतने ही नहीं इससे बड़े व छोटे भवनों से भी बारिश के पानी का संचयन होगा. दरअसल, राजधानी लखनऊ में गिरते भूजल स्तर को नियंत्रित करने के लिए ग्राउंड वॉटर मास्टर प्लान बनाया जा रहा है.

बहरहाल, सरकार के आदेश के बाद इसकी जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण को दी गई है. एलडीए ने अवस्थापना निधि से एक करोड़ के बजट का इंतजाम किया है. मास्टर प्लान ग्राउंड वॉटर के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी. फिलहाल, लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कुछ विशेषज्ञों से बात कर इसका ड्राफ्ट तैयार कराना शुरू किया है. एलडीए ने जो ड्राफ्ट तैयार किया है. उसमें 1000 वर्ग फुट की छत से सलाना एक लाख लीटर पानी बचाने की बात कही गई है.

कोरोना टीकाकरण को लखनऊ वासी अलर्ट: 50 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज

लखनऊ विकास प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, एक लाख लीटर पानी 4 सदस्यीय परिवार पूरे 200 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना पानी 90 सेंटीमीटर औसत बारिश होने पर बचाया जा सकेगा. जिससे बड़े स्तर पर लोगों को पानी की सप्लाई हो पाएगी. 10 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल की योजनाओं के ले आउट प्लान में पार्क एवं खुले क्षेत्र के साथ जलाशय भी बनाना होगा. एलडीए के चीफ इंजीनियर इंदू शेखर सिंह ने बताया कि प्लान का काम शुरू कर दिया है. मास्टर प्लान तैयार होने के बाद वर्षा जल संचयन अभियान चलेगा. मास्टर प्लान के प्रावधानों के अनुसार सबको बारिश का पानी बचाना होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें