लखनऊ: LDA दिवाली पर देगा तोहफा, 4512 पीएम आवास के लिए रजिश्ट्रेशन होंगे शुरू
लखनऊ. लखनऊ विकास प्रधिकरण (एलडीए) दिवाली पर पीएम आवास योजना के मकानों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. पहले फेस के मकानों के निर्माण के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसमें शारदा नगर विस्तार तथा बसंद कुंज योजना के मकानों का कार्य दिवाली तक पूरा किया जाएगा.
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को पीएम आवास योजना के मकानों के निर्माण के चलते बैठक की. इस बैठक में उपाध्यक्ष ने इंजीनियरों को साफ निर्देश दिए हैं कि वह टाइमलाइन के हिसाब से काम पूरा करें. बता दें कि शारदा नगर विस्तार और बसंत कुंज योजना में 2256 मकान पीएम आवास योजना के एलडीए बनाएगा. जिसका काम 60 प्रतिशत हो गया. उपाध्यक्ष ने इन मकानों का निर्माण नवंबर 2021 तक पूरा करने के साफ आदेश दिए हैं.
इस बैठक में एलडीए सचिव पवन गंगवार व अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा भी मौजूद थे. बसंत कुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले 1200 मकानों का निर्माण मेसर्स प्रताप हाइट के पास था. इस निर्माण एजेंसी पर निर्माण ढिलाई को लेकर नोटिस जारी कर दिया है. इसके साथ ही कहा गया है कि 10 दिन के अंदर अगर निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं दिखती है तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने 20 जुलाई तक बढ़ाई परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि
बता दें कि इन मकानों के खरीदने के लिए किसी वयक्ति की 3 लाख रुपए की आमदनी है तो वह रजिस्ट्रेशन कर सकता है. इन मकानों के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर में किए जाएंगे, हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज योजना के सेक्टर आई में 4512 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनेंगे.
अन्य खबरें
2022 चुनाव में BSP टिकट का नया फॉर्मूला, सितंबर से मायावती के कैंडिडेट का ऐलान
स्लीपर सेल भर्ती का जरिया बने सोशल मीडिया प्लेटफार्म, एटीएस जांच में बड़ा खुलासा
ओवैसी के साथ मजार पर चादर चढ़ाकर अपनों के दुश्मन बने राजभर, BJP उठा लेगी फायदा
लखनऊ विश्वविद्यालय ने 20 जुलाई तक बढ़ाई परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि