लखनऊ में बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका, आय बढ़ाने के लिए कमर्शियल संपत्तियां बेचेगा LDA
- लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी आय बढ़ाने के लिए कॉमर्शियल सम्पत्तियों की नीलामी करेगा. नीलामी में हिस्सा लेने या संपत्ति खरीदने के लिए पहले से पंजीकरण कराना होगा.14-20 सितंबर तक ई-नीलामी के लिए पंजीकरण होगा.

लखनऊ: राजधानी में अपना व्यवसाय करने के लिए आपके पास अच्छा मौका है. अगर आप होटल, दुकान, या कोई और बिजनेस करना चाह रहे हैं , जिसके लिए आपको लखनऊ में जमीन की जरूरत है तो आपकी जरूरत पूरी हो सकती है. जी हां, दरअसल लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) आय बढ़ाने के लिए अपनी कॉमर्शियल संपत्तियों की नीलामी करने वाला है. कॉमर्शियल जमीन की ई-नीलामी की जाएगी. नीलामी में हिस्सा लेने और जमीन खरीदने के इच्छुक लोगों को पहले पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण इन बताए गए पोर्टल पर 14 से 20 सितंबर तक की जाएगी.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि, प्राधिकरण की आय बढ़ाने के लिए पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा के लिए नीलामी की जा रही है. कॉमर्शियल संपत्तियों की ई-नीलामी 26 अक्टूबर को होगी. व्यावसायिक सम्पत्तियों के प्रभारी अमित राठौर ने बताया कि, प्राधिकरण की गोमती नगर योजना में दुकान, कॉमर्शियल भूखंड, गोमती नगर विस्तार योजना में हेल्थ सेन्टर की नीलामी होगी.
लखनऊ समेत यूपी के 16 जिलों में सिटी स्कैन मशीन लगाने की कयावद, मरीजों की होगी मुफ्त जांच
कॉमर्शियल भूखंडों के साथ सेक्टर-4 में सरस्वती अपार्टमेंट के पास निर्मित दुकानें, सीजी सिटी में मॉल, सीएनजी फिलिंग स्टेशन, होटल, सिटी क्लब, स्कूल और मिश्रित उपयोग के भूखंडों की नीलामी की जाएगी. कानपुर रोड योजना में दुकान के भूखंड, शारदा नगर योजना के रजनीखंड में व्यावसायिक भूखंड, सामुदायिक केन्द्रों, बसंत कुंज हरदोई रोड योजना में शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पम्प, व्यावसायिक भूखंडों और जानकीपुरम योजना में नर्सिंग होम, स्वास्थ्य सुविधाएं और व्यावसायिक भूखंडों की ई नीलामी की जाएगी.
नीलामी में शामिल होने और जमीन खरीदने के लिए देखें ये पोर्टल-
बताए गए योजनाओं के लिए जमीन खरीदने के लिए इच्छुक लोग प्राधिकरण के पोर्टल www.ldaonline.co.in पर सम्पत्तियों का विवरण देख सकते हैं. वहीं नीलामी में शामिल होने के लिए ई-ऑक्शन पोर्टल www.eauctionlda.in पर 14 से 20 सितम्बर तक पंजीकरण करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद 26 अक्टूबर को नीलामी होगी.
अन्य खबरें
लखनऊ समेत यूपी के 16 जिलों में सिटी स्कैन मशीन लगाने की कयावद, मरीजों की होगी मुफ्त जांच
बीएड कर चुके TGT-PGT में आवेदन करने वाले एड-हॉक टीचर्स से बोर्ड ने मांगी अनुभव की सूचना
13 सितंबर को अयोध्या पहुंचेंगे दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, करेंगे रामलला के दर्शन
डेंगू, मलेरिया के बाद अब स्क्रब टाइफस बुखार ने दी लखनऊ में दस्कत, दो मरीजों की पुष्टि