LDA लगाएगा 8 फीट उंचे पिलर पर बिजली टांसफार्मर, तारों के जाल से मिलेगी निजात
- एलडीए नई कालोनियों में लगाने के लिए अब नए ट्रांसफार्मर का डिजाइन तैयार किया है. इसमें ट्रांसफार्मर को 8 मीटर उंचे पीलर पर लगाया जाएगा. जिससे की तारों के जाल की समस्या खत्म होगी साथ कुछ अन्य तरह की समस्याओं ने निजात मिलेगी. लखनऊ विकास प्रधिकरण इसके लिए काम कर रहा है.

लखनऊ. एलडीए अपनी नई कालोनियों में लगाने के लिए अब नए ट्रांसफार्मर का डिजाइन तैयार किया है. इसमें ट्रांसफार्मर को 8 मीटर उंचे पीलर पर लगाया जाएगा. जिससे की तारों के जाल की समस्या खत्म होगी साथ कुछ अन्य तरह की समस्याओं ने निजात मिलेगी. लखनऊ विकास प्रधिकरण इसके लिए काम कर रहा है.
नए डिजाइन के तैयार किए जाने वाले पीलर पर एलडीए के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह का कहना है कि लेसा से सभी इस डिजाइन पर बात हुई है और उन्हें इस तरह के ट्रांसफार्मर लगाने में कोई आपत्ति नहीं है. इस पर उन्होंने ने इशे हरी झंडी दे दी है. उन्होंने यह भी कहा कि एलडीए की जितनी भी नई कालोनियां विकसित होंगी इनमें इसी से ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगें.
UP में आने वाली है नौकरी की बहार, योगी सरकार में हजारों पद की भर्ती, जानें डिटेल
जानकारी मिली है कि शारदा नगर विस्तार तथा बसंत कुंज योजना में बनाई जाने वाली कॉलोनियों के लिए भी इस डिजाइन को अपनाया जाएगा. वहां प्रधानमंत्री आवास योजना की कॉलोनियो बनाई जा रही है जिसके लिए यही ट्रांसफार्मर लगाए जाएगें और इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिया गया है. इन ट्रांसफार्मर को लगाने से साफ सफाई दिखती है और इनमें पहले की बजाए खतरा भी कम दिखाई देता है. जिस स्थान पर इसे लगाया जाता है वहां हरियाली भी विकसित की जा सकती है. नवभारत पार्क में एक ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है.
बाबरी मस्जिद विध्वंसः CBI कोर्ट के 32 लोगों को बरी करने के फैसले को HC में चुनौती
अन्य खबरें
UP में आने वाली है नौकरी की बहार, योगी सरकार में हजारों पद की भर्ती, जानें डिटेल
बाबरी मस्जिद विध्वंसः CBI कोर्ट के 32 लोगों को बरी करने के फैसले को HC में चुनौती
अखिलेश यादव अब कोरोना वैक्सीन पर बोले- बिना ट्रायल के टीकाकरण क्यों
यूपी पंचायत चुनाव: बैलेट पेपर लाने वाले कर्मचारियों का होगा कोरोना टेस्ट