लखनऊ: तीन महीने में फ्लैट की रजिस्ट्री न कराने वालों से LDA लेगा चौकीदारी शुल्क
- लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) तीन महीने में फ्लैट की रजिस्ट्री न कराने वाले लोगों से चौकीदारी शुल्क लेगा. एलडीए नियम तैयार कर रहा है. चौकीदारी शुल्क करीब हर महीने 3000 रुपये होगा.

लखनऊ. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) तीन महीने में फ्लैट की रजिस्ट्री न कराने वाले लोगों से चौकीदारी शुल्क लेगा. इसको लेकर एलडीए नियम तैयार कर रहा है. चौकीदारी शुल्क करीब 3000 रुपये हर महीने होगा. पैसे तय करने की जिम्मेदारी मुख्य इंजीनियंर और संपत्ती विभाग को दी गई है.
वर्तमान में ज्यादातर लोग एलडीए से फ्लैट खरीदने के बाद रजिस्ट्री नहीं कराते हैं. फ्लैट तैयार होने के बाद भी ऐसा ही करते हैं. प्रॉपर्टी डीलर और निवेशक कस्टमर मिलने का इंतजार करते हैं. इसकी वजह से एलडीए को इन फैल्टों की देखभाल में काफी पैसा खर्च करना पड़ता है. इन सबको ध्यान में रखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने यह फैसला किया है.
जिलाधिकारी और एलडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों के साथ 24 दिसंबर को मीटिंग को थी. जिसमें यह फैसला लिया था कि तैयार फ्लैट की 3 महीने के अंदर रजिस्ट्री न कराने वालों से चौकीदारी शुल्क लेने को लेकर नियम बनाने का कहा गया था. अब एलडीए के इंजीनियंररिंग और संपत्ति विभाग ने इसका काम शुरू कर दिया है. इंजीनियरिंग विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 3000 रुपये महीने चौकीदारी शुल्क लिया जायेगा. इसको लेकर जल्द ही आदेश जारी होगा.
आपको बता दें कि चौकीदारी शुल्क की शुरुआत देवपुर पारा योजना से शुरू होगी. इस योजना में एलडीए ने एलएनटी से एमआईजी और एसएसआईजी के फ्लैट बनाए हैं. दोनों में 304-304 फ्लैट बन चुके हैं.
अन्य खबरें
सपा एमएलसी आशुतोष ने दिया विवादित बयान, कहा- नपुंसक न बना दे कोविड वैक्सीन
लखनऊ: KGMU ओपीडी और भर्ती मरीजों को देने होंगे कोरोना टेस्ट के पैसे, आदेश जारी
बसपा सुप्रीमों ने ट्वीट कर वैक्सीन बनाने के लिए वैज्ञानिकों को दी बधाई
सप्ताह भर ऊपर नीचे होती रही लखनऊ सर्राफा बाजार की कीमत