यूपी: लखनऊ में DIG चंद्रप्रकाश की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच शुरू

Smart News Team, Last updated: Sat, 24th Oct 2020, 4:18 PM IST
  • लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में DIG चंद्रप्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश ने सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास फांसी लगा ली. आननफानन कुछ लोगों की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डीआईजी चंद्रप्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीआईजी चंद्रप्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. पुष्पा प्रकाश ने करीब 11:00 बजे सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अपने आवास पर सुसाइड कर लिया. डीआईजी चंद्रप्रकाश उन्नाव पीटीएस में तैनात है. वे यूपी कैडर के 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी है.

जानकारी के अनुसार, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में डीआईजी चंद्रप्रकाश की 36 वर्षीय पत्नी पुष्पा प्रकाश ने सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास फांसी लगा ली. आननफानन कुछ लोगों की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुष्पा प्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जल्द कार्रवाई कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

CM योगी का आदेश, सपा शासन में हुए को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती घोटाले में दर्ज होगी FIR

आपको बता दें कि डीआईजी चंद्र प्रकाश उन्नाव पीटीएस में तैनात हैं. इसके अलावा हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके की युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और मौत मामले की जांच के लिए बनी SIT में चंद्र प्रकाश बतौर सदस्य हैं. 

कोर्ट का बड़ा फैसला, पति को हर माह 2,000 रुपए गुजारा भत्ता देगी पत्नी

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें