लखनऊ: जेल में गलत दवा खाकर 2 दर्जन कैदियों की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th Aug 2020, 4:52 PM IST
  • लखनऊ की जिला जेल में दो दर्जन से अधिक कैदियों की तबियत खराब होने का मामला सामने आया है. फार्मासिस्ट को गलत दवा देने के लिए नोटिस जारी किया गया.
लखनऊ जिला जेल में दो दर्जन कैदियों की तबीयत बिगड़ी.

लखनऊ के जिला जेल में दो दर्जन कैदियों की तबितय एक साथ बिगड़ने से हड़कंप मच गया है. गलत दवा खाने से कैदियों की हालत बिगड़ गई. हाथ, पैरों में अकड़न आ गई और कैदी कोई काम नहीं कर पा रहे. कैदियों को बेहोशी आने लगी और वह बैरक में गिरने लगे. 

जेलकर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. कैदियों को जेल की अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.कैदियों को इलाज मिलने से अब तबियत में सुधार है. जेल अधिकारियों ने जांच में पाया कि गलत दवा के रिएक्शन के कारण कैदियों की तबियत खराब हुई थी.  

आजम खान के करीबी रिटायर्ड सीओ आले हसन खां गिरफ्तार, खिलाफ दर्ज हैं 56 मामले

जेल प्रशासन ने दोषी फार्मासिस्ट आशीष वर्मा को इस लापरवाही के लिए नोटिस दिया है और स्थिति को स्पष्ट करने के लिए जवाब मांगा है. 

लखनऊ: रेलवे स्टेशन पर लगी दो ATM मशीनों में आग, लाखों रुपयों के नोट जलकर राख

जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि मंगलवार सुबह कैदियों की गलत दवा की वजह से तबियत खराब हो गई. उन्होनें बताया कि किएंटी एलर्जी सिट्रीजन दवा दी जानी थी लेकिन फार्मासिस्ट ने उसकी जगह हेलो पेरिडोल दवा दे दी. गलत दवा के कारण कैदियों को भारीपन महसूस होने लगा. जेल अधिकारी ने बताया कि किसी भी बंदी की जान को खतरा नहीं है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें