कोरोना से जीतकर लौटे लखनऊ DM अभिषक प्रकाश, रोशन जैकब बनीं प्रभारी अधिकारी
- यूपी सरकार ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के स्वस्थ्य होकर वापिस काम पर लौटने के बाद डा. रोशन जैकब को लखनऊ के प्रभारी अधिकारी के रूप में नामित किया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के कोरोना संक्रमण से लड़ाई के बाद स्वस्थ्य होकर वापिस काम पर लौटने के बाद सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग व निदेशक भूतत्व खनिकर्म डा. रोशन जैकब को लखनऊ के प्रभारी अधिकारी के रूप में नामित किया है. मंगलवार को इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंहल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए दी.
अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंहल द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इसके रोकथाम, इससे बचाव व इसके उपचार की व्यवस्था के अनुश्रवण व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए डा. रोशन जैकब को लखनऊ का प्रभारी अधिकारी नामित किया जाता है. वह सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करके, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व इससे बचाव के लिए समुचित दिशा-निर्देश जिला प्रशासन को देंगी. जिला प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग उनके निर्देश पर काम करेगा.
मतगणना में जाने वाले प्रेक्षकों को करानी होगी कोरोना जांच, निर्देश जारी
नामित किए गए डा. रोशन जैकब को जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन की सभी इकाइयां, चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी उनके कर्तव्यों, दायित्वों के निर्वहन में अपना पूरा सहयोग देंगी. बताते चलें कि डा. जैकब का कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लगाने का फार्मूला लखनऊ के लिए काफी कारगर साबित हुआ जिसके बाद उन्हें लखनऊ के प्रभारी अधिकारी के रूप में नामित गया है.
अन्य खबरें
यूपी में अब कोरोना काल में मरने वालों का 24 घंटे में करना होगा रजिस्ट्रेशन
CM योगी का आदेश- इस सिस्टम को फॉलो करके कोराेना मरीजों को बेड दिलवाएं DM
कोरोना से संक्रमित डिप्टी CM दिनेश शर्मा की हालत बिगड़ी, लखनऊ PGI में भर्ती
मतगणना में जाने वाले प्रेक्षकों को करानी होगी कोरोना जांच, निर्देश जारी