लखनऊ: होमगार्ड के बेटे ने लहराया जीत का परचम, सेमीफाइनल में हॉकी टीम

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 2nd Dec 2021, 9:08 PM IST
  • लखनऊ में डीएम कार्यालय में तैनात होमगार्ड के बेटे ने विश्व स्तर पर भारत की जीत का परचम लहराया. होमगार्ड के बेटे शारदानंद ने अंडर-19 हॉकी विश्व कप के क्वाटरफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ गोल करके भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह दिला दी है.बेटे की जीत पर डीएम ऑफिस में होमगार्ड पिता को सम्मानित किया गया.
लखनऊ में तैनात होमगार्ड के बेटे ने लहराया जीत का परचम, हॉकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया

लखनऊ. यदि व्यक्ति ठान ले तो दुनिया की कोई भी पद हासिल कर सकता है और अपनी मेहनत की बदौलत नए आयाम रच सकता है. इसके लिए गरीबी कभी आड़े नहीं आती है. ऐसा ही किया लखनऊ के शारदानंद तिवारी का. लखनऊ डीएम कार्यालय में तैनात होमगार्ड गंगा प्रसाद तिवारी के बेटे शारदानंद ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अंडर-19 हॉकी विश्व कप की टीम में न सिर्फ जगह बनाई बल्कि यूरोप की बेल्जियम टीम को अपने गोल की बदौलत हराकर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह दिला दी है. उसकी इस जीत की खुशी डीएम कार्यालय में साफ देखने को मिली. डीएम अभिषेक प्रकाश ने इस खुशी में खिलाड़ी के पिता को सम्मानित किया.

पैनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल रचा इतिहास

हॉकी के मैच में 21वें मिनट में शारदानंद तिवारी ने पैनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया. जिससे टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. उनके इस गोल ने भारतीय हॉकी टीम ने एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच गई.

UP चुनाव का बढ़ा जूनून, शादी के कार्ड पर छपवाई अखिलेश यादव की फोटो, वोट की अपील भी

चुनाव में बनाया जाएगा ब्रांड एंबेसडर

डीएम अभिषेक प्रकाश ने इस मौके पर कहा कि शारदानंद के लौटने के बाद उसको आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरुकता के लिए उसको ब्रांड एंबेसडर बनाने की भी बात चल रही है.

करता था 8 घंटे दिन में प्रैक्टिस

शारदानंद के पिता ने बताया कि 2014 में शारदानंद मैच देखने गया था, जिसके बाद उसने खेलने की इच्छा जाहिर की. जिसकी अनुमति दे दी. कुछ समय तक वो केडी सिंह बाबू सोसाइटी में ट्रेनिंग लेता रहा था. इस दौरान डीएम कंपाउंड में वो रोजाना 8 घंटे प्रैक्टिस करता था.

KGMU: गुर्दे की बीमारी की मिलेगी सटीक जानकारी, बायोप्सी बताएगा किडनी कितनी खराब है

बता दें कि डीएम कार्यालय में शारदानंद के पिता डीएम के एस्कॉर्ट में बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वो अपने परिवार के साथ डीएम आवास के अंदर ही बने सुरक्षाकर्मियों के आवास में रहते हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें